शारीरिक दूरी का नहीं हुआ अनुपालन तो पुलिस को बंद करानी पड़ी दुकानें

जहानाबाद । लॉकडाउन के चौथे चरण में शारीरिक दूरी बनाए रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। जिन दुकानों को खोला जा रहा है वहां इस कदर लोगों की भीड़ लग रही है की शारीरिक दूरी का कोई मतलब नहीं रह जाता है। लॉकडाउन के इस चरण में सरकार द्वारा कपड़े की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी। लेकिन लोगों की भीड़ को देखते हुए फिलहाल प्रशासन द्वारा इसकी दुकाने खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है।बुधवार को शहर में कुछ कपडे की दुकानें खोली गई लेकर भीड बढ़ जाने के कारण पुलिस ने उन दुकानों को बंद करा दी ।इधर चुते- चपल के भी इक्के-दुक्के दुकानें खुली लेकिन लॉकडाउन के अनुपालन में मुस्तैद पुलिस ने इन दुकानों को भी बंद करा दिया। दरअसल जिला मुख्यालय में दुकान खुलने में सबसे बड़ी समस्या शारीरिक दूरी का अनुपालन ही है। लोग खरीददारी के दौरान आवश्यक दूरी का ख्याल नहीं रख रहे हैं जबकि संक्रमण से बचने के लिए यह अति आवश्यक है। पुलिस चौक चौराहे पर गश्ती करते हुए बेवजह घर से निकलने वालों को सबक भी सिखाती है लेकिन लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को भी जगह-जगह पर बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों को उठक- बैठक कराकर आगे से ऐसा नहीं करने की नसीहत दी गई। सब्जी मंडियों का हाल तो पहले से ही बदहाल बना हुआ है। यहां तो संक्रमण का कोई असर नहीं दिख रहा है। लोग आम दिनों की तरह ही सब्जी की खरीदारी करने में व्यस्त रह रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा मास्क के प्रयोग करने के साथ-साथ आवश्यक शारीरिक दूरी बनाए रखने का सख्त हिदायत दिया जा रहा है। मंगलवार को जिले में एक साथ मिले 31 संक्रमित के मिलने से सभी लोग सकते में हैं। सकून की बात यह है सभी संक्रमित पहले से ही क्वारंटाइन थे। लेकिन इसके बावजूद भी आम आवाम को सतर्क रहने की जरूरत है। लॉकडाउन के प्रत्येक चरण में लोगों की सुविधा को देखते हुए कुछ न कुछ रियायतें दी जा रही है। इसके बावजूद भी लोग उन रियातों को सही तरीके से उपयोग करने की बजाय अनावश्यक रूप से भीड़ लगाकर संक्रमण का बढ़ावा देने में लगे हैं। हालांकि इधर ग्रामीण इलाके से आने वाले लोगों की संख्या में कुछ कमी जरूर आई है लेकिन फिर भी बाजार में भीड़ कम नहीं हो रहा है। अरवल मोड़,काको मोड ,बत्तिस भबरिया समेत अन्य चौक चौराहे पर भीड़-भाड़ की स्थिति कायम रह रही है। इन चौक चौराहों पर पुलिस के जवान भी मुस्तैद रहते हैं,

कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के लोगों ने रखा उपवास यह भी पढ़ें
जो समय-समय पर सख्ती भी बरतते हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार