अब सदर अस्पताल में एक मरीज के साथ एक व्यक्ति को ही मिलेगी इंट्री

गोपालगंज : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य पूरी तरह से अलर्ट है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बीच सदर अस्पताल परिसर में बेवजह लोगों की बढ़ती भीड़ को रोकने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल की है। इस पहल के तहत अब एक मरीज के साथ एक ही व्यक्ति को अस्पताल में इंट्री मिलेगी। एक मरीज के साथ एक ही व्यक्ति अंदर जा सके, इसके लिए अस्पताल के मुख्य गेट पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में वाहन खड़ी करने वालों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। इस नए निर्देश की लोगों को जानकारी देने के लिए अस्पताल के मुख्य गेट पर बोर्ड लगाया गया है।

हजियापुर में घर का ताला तोड़कर पांच लाख की संपत्ति उड़ा ले गए चोर यह भी पढ़ें
लॉकडाउन के बीच ओपीडी सेवा फिर शुरू होने से सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगने लगी है। एक-एक मरीजों के साथ कई कई लोग मरीज को दिखने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। इस बीच जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। लेकिन सदर अस्पताल में भीड़ के कारण शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है। जिसे देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल में भीड़ पर अंकुश लगाने के लिए नई पहल किया है। अस्पताल मैनेजर अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच लगातार लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील किया जा रहा है। लेकिन अस्पताल परिसर में एक मरीज के साथ दर्जनों लोग बेवजह आकर भीड़ लगा रहे है। जिसे देखते हुए अब एक मरीज के साथ एक की व्यक्ति को सदर अस्पताल में इंट्री मिलेगी। इसको लेकर अस्पताल के मुख्य बगेट पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में वाहन खड़ी करने वालों से अब जुर्माना वसूला जाएगा। नए निर्देश की लोगों को जानकारी देने के लिए मुख्य गेट पर बोर्ड भी लगा दिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार