कौआकोल में लो वोल्टेज से उपभोक्ता हैं परेशान

प्रखंड की कई पंचायत के विद्युत उपभोक्ता इन दिनों लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। जिससे लोगों को भीषण गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लो वोल्टेज की समस्या रहने से लोगों के समक्ष पानी की सबसे अधिक किल्लत हो रही है। वोल्टेज की कमी रहने के कारण सबमर्सिबल लोड नहीं उठा पाता है। जिससे लोगों को पानी के लिए काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड की छबैल, खड़सारी, दरावां, मंझिला, पाली आदि पंचायत के दर्जनों उपभोक्ताओं का आरोप है कि प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में लो वोल्टेज की समस्या से उनलोगों को जूझना पड़ता है। जिससे पानी की समस्या के साथ साथ उनलोगों को पंखा, टीवी आदि का भी लाभ नहीं उठा पाते हैं। उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याओं के प्रति डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कौआकोल में लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

वार्ड सचिव के साथ मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार