निर्मली में अब तक दो कोरोना पॉजिटिव

संवाद सहयोगी, निर्मली (सुपौल): मंगलवार देर रात को आई रिपोर्ट के अनुसार निर्मली में एक कोरोना संक्रमित और बढ़ गया है। अब निर्मली में कुल संक्रमित की संख्या दो हो गई है। जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामप्रसाद मेहता ने बताया कि कोरोना संक्रमित 13 वर्षीय बालक प्रखंड क्षेत्र के बेला सिगारमोती पंचायत के वार्ड संख्या 09 का निवासी है। जो विगत 8 मई को मुंबई से लौटा था। निर्मली पहुंचते ही उसे होम क्वारंटाइन में रखा गया था। कोरोना संक्रमण के संदेह होने पर उक्त विद्यार्थी को होम क्वारंटाइन से 11 मई को नगर के उच्च विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट कराया गया था। पुन: मेडिकल टीम द्वारा जांच करने उपरांत संदेह होने पर 16 मई को विशेष जांच के लिए जिला स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था। जहां से उसकी मंगलवार देर रात को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उक्त संक्रमित मदरसा विद्यार्थी के साथ आने वाले सभी मदरसा विद्यार्थी के साथ-साथ इनके संपर्क में आने वाले सभी 11लोगों की तलाश कर जांच के लिए जिला भेजा गया। जहां से बुधवार को सभी का रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार