वार्ड सचिव के साथ मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के अमावां पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 9 के सचिव पंकज कुमार ने थाने में मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि गांव के ही पिटू यादव, विक्की यादव,मनीष यादव, अंकित कुमार, अशोक यादव, अवधेश यादव, राजेंद्र यादव और सुरेश यादव लाठी, डंडा, गड़ासा, खंती आदि से लैस घर में घुसकर मारपीट की। घर की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। उक्त सभी दबंग किस्म के लोग हैं। लगभग पचास हजार रुपये के मूल्य का सामान अपने साथ लेकर चले गए। प्रशासन और आसपास के लोगों की मदद से घटना में घायलों को रजौली अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचया गया। जहां सभी का इलाज चिकित्सक द्वारा किया गया। आवेदन में बताया गया कि गंगा बिगहा वार्ड 9 में सात निश्चय योजना के तहत नाली बनाने का काम किया जा रहा था। जिसमें उक्त लोगों द्वारा वार्ड सचिव से रंगदारी के रूप में 50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। नहीं देने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने कहा कि आवेदन मिला है मामले की जांच की जा रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार