पसराहा गांव में बना चौथा कंटेनमेंट जोन

खगड़िया। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है। बुधवार को पसराहा गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पसराहा पंचायत के वार्ड 11, 12 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां प्रशासनिक स्तर पर वार्ड 11 एवं 12 की सड़क को सील किया गया है। पॉजिटिव मरीज पसराहा में मिलने की सूचना पर बुधवार को एसपी मीनू कुमारी पसराहा गांव पहुंची। इस अवसर पर एसडीपीओ पीके झा, इंस्पेक्टर दीपक कुमार, सीओ कुमार रविद्रनाथ, पसराहा थानाध्यक्ष प्रियरंजन भी मौजूद थे। एसपी ने पसराहा पहुंच वार्ड 12 में पॉजिटिव पाए गए मरीज के घर व गलियों और सड़क का जायजा लेने के साथ आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। वार्ड 12 के साथ लगे 11 के एरिया को भी सील कराया गया। एसपी ने कंटेनमेंट जोन में किसी के बाहर निकलने व अंदर प्रवेश पर रोक रहने की बात कही है। इधर प्रशासनिक स्तर से पॉजिटिव मिले मरीज के घर व कंटेनमेट जोन में सैनिटाइजिग कार्य आरंभ कराया गया है। जिले में पसराहा के पूर्व बेलदौर के तेलिहार, चौथम के श्रीनगर व खगड़िया शहर के नगरपालिका रोड को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार