क्वारंटाइन सेंटर में सफाई व बेहतर भोजन देने का निर्देश

औरंगाबाद। लॉकडाउन में आने वाले प्रवासी श्रमिकों को क्वारंटाइन कैंपों में रखा जा रहा है। बुधवार को डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी दीपक वर्णवाल एवं डीडीसी अंशुल कुमार ने बारूण प्रखंड के मध्य विद्यालय सिरिस एवं केशव सिंह यादव कॉलेज में संचालित क्वारंटाइन कैंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कैंपों की सफाई, रह रहे श्रमिकों की व्यवस्था को देखा। शौचालय समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।

डीएम ने कैंप में तैनात कर्मियों को प्रतिदिन सफाई कराने और आवासित श्रमिकों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बीडीओ को भी डीएम ने श्रमिकों को सरकार के गाइडलाइन के तहत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रभारी डीपीआरओ धर्मबीर सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर अपर एसडीओ मालती कुमारी, डीपीओ आइसीडीएस रीना कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. जावेद इकबाल, दाउदनगर के अपर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियव्रत रंजन, एलआरडीसी दाउदनगर राहुल कुमार, डीपीआरओ पंचायत मुकेश कुमार ने प्रखंडों में संचालित कैंपों का निरीक्षण किया। कैंपों में बिजली, पानी, शौचालय, शारीरिक दूरी, सुरक्षा समेत अन्य सुविधाओं को देखा। अधिकारियों ने निरीक्षण में जो कुछ कमियां देखी उसे दूर करने का निर्देश कैंप में तैनात कर्मियों को दिया। डीपीआरओ ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के तहत कैंपों का संचालन किया जा रहा है। बाहर से आ रहे श्रमिकों को देखते हुए कैंपों की संख्या बढ़ाई जा रही है। बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर जिले में 23 चेकपोस्ट बनाया गया है। लॉकडाउन को तोड़ने के आरोप में अबतक करीब एक करोड़ 52 लाख रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया है। जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। डीपीआरओ ने बताया कि किसी भी सूचना अथवा शिकायत दर्ज कराने के लिए कंट्रोल रूप का नंबर 06186-223167, 222971/ 72/73/74 सार्वजनिक किया गया है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार