पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना का नवीकरण

प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक हरदिया के रजौली शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का नवीकरण किया जा रहा है। बैंक के प्रबंधक मुंगेरी पासवान ने कहा कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वैसे समस्त खाता धारी जिन्होंने विगत वर्षों में भारत सरकार द्वारा जनहित में चलाए जा रहे महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रीमियम 330 रुपये एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम 12 रुपये का करवाया था, उनके बीमा पॉलिसी का नवीकरण 1 जून 2020 तक होना है। अन्यथा उनकी बीमा पॉलिसी स्वत: समाप्त हो जाएगी। बीमा पॉलिसी के नवीकरण के उपरांत पॉलिसी की वैधता 1 जून 2020 से 31 मई 2021 तक हो जाएगी। साथ ही जो भी ग्राहक योजना से नहीं जुड़ पाए हैं। वैसे सभी ग्राहक जिनकी आयु 18 से 50 है वह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के प्रीमियम राशि 330 रुपये का दो लाख तथा जिनकी आयु 18 से 70 वर्ष है मात्र 12 रुपये में दो लाख का दुर्घटना बीमा का सुविधा ले सकते हैं। शाखा प्रबंधक के कहा कि सभी बैंक के पॉलिसी धारकों से अनुरोध है कि अपने बीमा पॉलिसी नवीकरण हेतु 31 मई 2020 तक बचत खाता में पॉलिसी राशि जरूर जमा करें। जिससे आपके द्वारा लिए गए बीमा पॉलिसी के अनुरूप आपके बचत खाता से दिनांक 1 जून 2020 तक प्रीमियम राशि स्वत: ऑटो डेबिट कर दी जाएगी। जो नया पॉलिसी लेना चाहते हैं वह नजदीकी शाखा से संपर्क कर इसका लाभ ले सकते हैं।

वार्ड सचिव के साथ मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार