दिल्ली : अगले 5 दिन घर से न निकलें, वरना हो सकती है ये परेशानी

लॉकडाउन 4.0 में दिल्ली सरकार ने स्थानीय नागरिकों को घर से बाहर निकलने की इजाजत दे दी है. लेकिन इसके बावजूद ज्यादातर डॉक्टर कोरोना वायरस  (Coronavirus)के खतरे को देखते हुए लोगों को घर के भीतर ही रहने की सलाह दे रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग भी अब दिल्लीवासियों को घर में रहने के हिदायत दे रहा है. विभाग का कहना है कि अगले 4-5 दिन दिल्ली के लिए ठीक नहीं हैं.

अगले 5 दिनों तक दिल्ली में चलेगी लूराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को मौसम गर्म और शुष्क रहा और अगले चार-पांच दिन में यहां लू चलने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को अधिकतम 39.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. बृहस्पतिवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है.
क्या कहते हैं वैज्ञानिकमौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के महेश पलावत ने बताया कि अगले चार से पांच दिन में उत्तरपश्चिम भारत में शुष्क और लू चलेगी. उन्होंने कहा कि मानसून से पहले की कोई गतिविधि नहीं होगी और तापमान का बढ़ना जारी रहेगा. राष्ट्रीय राजधानी में अगले चार दिन में लू चल सकती है. उन्होंने बताया कि ताजा पश्चिम विक्षोभ इस क्षेत्र में पहुंच रहा है लेकिन इसका मैदानी इलाकों में कोई बड़ा असर नहीं होगा.

अन्य समाचार