भारत मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,12,359, बीते 24 घंटे में 5609 नए मामले....

कोरोना संकट (Coronavirus) को लेकर देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में गुरुवार को कोरोनावायरस (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर एक लाख दस हजार के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3435 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,12,359 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5609 नए मरीज मिले हैं और 132 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 45300 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 40.31 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

अन्य समाचार