घटिया ईंट से मोहनियां नगर के वार्ड संख्या 16 में बन रही गली

नगर के वार्ड संख्या 16 में गली निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है। जिसे देख वार्डवासी परेशान है। नियमत: पीसीसी कार्य में पहले जमीन पर बालू बिछाने के बाद ही ईंट बिछाया जाता है। लेकिन यहां बिना बालू बिछाए ही ईंट बिछाने का काम चल रहा है। जो ईंट बिछाई जा रही है वह भी अधपका है। जिसमें टुकड़ियों की मात्रा अधिक है। कार्य पूरा होने के बाद यह गली कितना टिकाऊ होगी इसका सहज ही अंदाज लगाया जा सकता है। वार्डवासियों ने बताया कि गली में बिना नाली बनाए पीसीसी कार्य शुरू किया गया था। नाली नहीं बनने से बरसात में घरों से पानी निकलना मुश्किल होता। समस्या को देखते हुए उनलोगों ने चंदा के पैसे से नाली निर्माण कराया। इसके बाद पीसीसी ढलाई का कार्य प्रारंभ कराया गया है। यह कार्य मोहनियां के विधायक मद से हो रहा है। जिसमें काफी अनियमितता है। वार्डवासी व बेलौड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया शिव परसन सिंह ने बताया कि विधायक मद से हो रहे कार्य में काफी अनियमितता है। कार्य पूरा होने के साथ ही गली बर्बाद हो जाएगी। जिस पर वार्डवासियों का चलना मुश्किल होगा। पूर्व में भी जो कार्य हुआ है उसमें भारी अनियमितता देखने को मिली थी। वे लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है। किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल जरूरी है। पीसीसी ढ़लाई कार्य में पहले जमीन पर बालू बिछाने का प्रावधान है। उसके बाद गुणवत्ता पूर्ण ईंट बिछाकर उसपर पीसीसी ढ़लाई करना है। लेकिन मोहनियां के वार्ड संख्या 16 में नियम कानून को ताक पर रखकर विधायक मद से कार्य कराया जा रहा है।

हर्ष फायरिग के मामले में दो गिरफ्तार, दो नाली बंदूक बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार