फोटो : डेहरी : अफवाह पर खुली दुकानें, लोगों की उमड़ी भीड़

पेज पांच

़फोटो संख्या- 3
- मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंच बंद कराई दुकानें
संवाद सहयोगी, डेहरी ऑनसोन : रोहतास। लॉकडाउन में बाजार खुलने की सूचना के बाद गुरुवार को शहर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग ईद व वट सावित्री पूजा का सामान खरीदने के लिए बाजार पहुंच गए। भारी भीड़ को देख पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में सभी प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया।
लगभग दो महीने से भी ज्यादा समय से बंद कपड़ा, रेडीमेड, जूता-चप्पल, श्रृंगार व किताब की दुकानें खुलने की अफवाह के बाद यहां के अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल दी। जिसके बाद खरीदारों की भारी भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी। फिजिकल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ते देख पुलिस-प्रशासन भी सक्रिय हो गया। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने सारे प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया। एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि प्रशासन ने जिला मुख्यालय सासाराम में कपड़ा, जूता चप्पल, श्रृंगार व किताब की दुकानें खोलने की अनुमति दी है। सरकार ने सभी प्रखंड मुख्यालयों को रेड जोन घोषित किया है। इस कारण जिला मुख्यालय सासाराम के अलावा अनुमंडल क्षेत्र में कहीं की दुकानें नहीं खुलेंगी। उन्होंने कहा कि रेड जोन में शामिल डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा जिन श्रेणियों की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, केवल वही दुकानें खुलेंगी। उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के व्यवसायियों से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार