बंगाल में चक्रवाती तूफ़ान "अम्फान" ने मचाई तबाही, 12 लोगों की मौत, सैकड़ों इमारतें धराशायी

कोलकाता, 21 मई: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफ़ान अम्फान पश्चिम बंगाल में जमकर कहर बरपाया। इस खतरनाक तूफ़ान से 12 लोगों की मौत हो गई।

बता दें की, चक्रवाती तूफ़ान अम्फान बुधवार करीब ढाई बजे बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हतिया में कहर बरपाते हुए तट से टकरा गया, जानकारी के अनुसार, हवा की गति 190 किलोमीटर प्रति घंटे तक थी।
इस खतरनाक तूफ़ान से हजारों पेड़ उखड़ गए, कच्चे मकानों से लेकर की पुरानी इमारतें धराशायी हो गई, रिपोर्ट के मुताबिक़, नार्थ परगना जिले में करीब 5200 घरों को छति पहुंची हैं। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को ढाई-ढाई लाख मुवावजा देने का ऐलान किया है।

अन्य समाचार