3 करोड़ 74 लागत से धरहरा के सड़कों का किया जाएगा निर्माण : शैलेश

मुंगेर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। 2021 तक सभी गांवों व टोलों को संपर्क मार्ग से जोड़ दिया जाएगा। सभी गांवों व टोलो को संपर्क मार्ग से जोड़ने के लिए के लिए युद्धस्तर से कार्य किया जा रहा है। उक्त बातों की जानकारी ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जमालपुर विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। धरहरा प्रखंड में तीन करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से आठ सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही हवेली खड़गपुर में बरियारपुर खड़गपुर पीडब्ल्यूडी रोड से शामपुर यादव तोला से मदनपुर यादव टोला तक पथ निर्माण, बैजलपुर में नाबार्ड पुल से उत्तर बैजलपुर बिचला टोला तक पथ निर्माण, तारापुर प्रखंड के खुदिया अफजल नगर से कल्याणपुर पासवान टोला तक पथ निर्माण ,टेटियाबम्बर प्रखंड के भलगुरी पथ से भण्डारवासा तक पथ निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है। इन सड़कों का निर्माण जल्द कराया जाएगा। मंत्री ने बताया कि धरहरा प्रखंड के माताडीह महादलित टोला पथ से हरिजन टोला लघु नगर रामचंद्रपुर तक सड़क निर्माण 41 लाख 50 हजार रुपये, दरियापुर बरमन्नी बरमसिया पथ के हनुमान मंदिर मोड़ से रघुनाथपुर टोला तक सड़क 55 लाख 25 हजार रुपये, मानगढ़ सिघिया पथ के मस्जिद के पास से मियां टोला तक 23 लाख 23 हजार रुपये, नंदगांव से अंतिम छोड़ से बंगलवा टोला तक 75 लाख 95 हजार रुपये, एनएच 80 दास टोला के उत्तर से दुर्गापुर तक सड़क का निर्माण 41लाख रुपये, एल 27 से जतकुटिया टोला तक 47 लाख 75 हजार रुपये, विरोजपुर ठाकुर टोला से साह टोला तक 42 लाख 7 हजार रुपये, एनएच 80 दुर्गा स्थान मंदिर होते हुए पासवान टोला भगवती स्थान तक सड़क का निर्माण 47 लाख 49 हजार रुपये की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों का टेंडर जारी कर दिया गया है। जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के बचे हुए सड़कों भी मेरी प्राथमिकता सूची में है।

अन्य समाचार