25 मई तक किसान फसल क्षतिपूर्ति को ले कर सकते हैं आवेदन

खगड़िया। तेज आंधी, ओलावृष्टि और बारिश से बेलदौर में मक्का की फसल व्यापक पैमाने पर नष्ट हो गई थी। बेलदौर कृषि विभाग ने 45 सौ हेक्टेयर में फसल क्षति होने का आकलन कर रिपोर्ट ऊपर भेजी थी। वहीं विभाग ने फसल क्षतिपूर्ति देने को लेकर किसानों को सात से 20 मई के बीच ऑनलाइन आवेदन करने को कहा था।

वेबसाइट स्लो रहने के कारण मुश्किल से 10 फीसद किसानों ने ही ऑनलाइन आवेदन किया। शेष प्रभावित किसान ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे थे। किसान समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग करने लगे थे। इसको लेकर विभाग ने पांच दिनों का और समय सीमा बढ़ाते हुए अब 25 मई तक किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने का समय दिया है। जिससे किसानों ने थोड़ी देर के लिए ही सही राहत की सांस ली है। किसानों के मुताबिक विभाग के साइड स्लो रहने के कारण चार साइट्स खोला। परंतु, सभी साइट्स धीमा रहने के कारण मुश्किल से कुछ किसान ही ऑनलाइन आवेदन करने में सफल हुए। वहीं कृषि समन्वयक ब्रजेश कुमार ने बताया कि फसल क्षति पूर्ति को लेकर अब 25 मई तक किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले 20 मई तक आवेदन करने की समय सीमा निर्धारित थी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार