बक्सर में फटा कोरोना बम, राजपुर से 3 और निकले कोरोना पॉजिटिव

बक्सर : जिले में बुधवार की देर शाम फटे कोरोना बम का असर गुरुवार को भी दिखाई दिया। गुरुवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। ये तीनों उसी राजपुर उच्च विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर से संबद्ध हैं, जहां से 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि ये तीनों कोरोना पॉजिटिव भी तेलंगाना से बक्सर आए थे।

प्रशासनिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर में कोरोना पॉजिटिव आए 24 प्रवासियों में 14 तेलांगाना से आए प्रवासी हैं। ये तीनों राजपुर के ही रहने वाले हैं। इनके पॉजिटिव आने के बाद अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या जहां 85 से बढ़कर 88 हो गई। वहीं, एक्टिव मामले भी 29 से बढ़कर 32 तक पहुंच गए। अधिकारी ने बताया कि राजपुर उच्च विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर के जिन लोगों का सैंपल भेजा गया था, उनमें 24 लोगों की रिपोर्ट नहीं आई थी बल्कि, कुल 100 लोगों की ही रिपोर्ट आई थी। गुरुवार को इनमें से 24 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें तीन पॉजिटिव पाए गए। यहां बता दें कि तेलंगाना में कोरोना का व्यापक असर है। बताया जाता है कि यही वजह है कि वहां से आए प्रवासियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अधिकारी ने बताया कि अब इन लोगों के संपर्क में आए लोगों का भी सैंपल लिया जा रहा है और उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है। बता दें कि जिले से अब तक 1632 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिसमें 1467 की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें 1379 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 165 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। कुल संक्रमित 88 मरीजों में अब तक 56 ठीक हो चुके हैं।
संपत्ति विवाद में पति ने सिलवट से की पत्नी की हत्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार