शिक्षकों को रोजाना स्कूल आकर लगानी होगी हाजिरी

सिवान । कोरोना संक्रमण को लेकर स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह से बंद है। लॉकडाउन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं चलने को लेकर शिक्षक स्कूल नहीं आ रहे थे। लेकिन शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने शिक्षकों को हर हाल में स्कूल आकर हाजिरी लगाने का आदेश जारी किया है। डीईओ चंद्रशेखर राय ने बताया कि सभी एचएम व शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को नियमित रूप से स्कूलों में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। साथ ही जिन स्कूलों में क्वारंटाइन सेंटर संचालित किए जा रहे है, वहां वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे।


दिव्यांग शिक्षकों को मिलेगी राहत, देना होगा योगदान :
दिव्यांग शिक्षक के अलावे शिक्षिकाएं जिन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालू नहीं रहने के कारण पदस्थापित विद्यालय में आने जाने में कठिनाई होती है, वे अपने घर के आस-पास के सरकारी विद्यालय में इस कार्य के लिए योगदान करेंगे। तथा इसकी सूचना अपने विद्यालय के प्रधान शिक्षक व वरीय अफसर को देंगे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार