कटिहार पहुंची सर्वाधिक आठ ट्रेनें, बसों से भेजे गए प्रवासी

कटिहार। कटिहार रेलमंडल के कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और न्यूजलपाईगुड़ी में गुरुवार को सबसे अधिक कुल सत्रह श्रमिक स्पेशल ट्रेनें प्रवासियों को लेकर पहुंची। इसमें सबसे अधिक आठ ट्रेनें कटिहार पहुंची। आठ ट्रेनों से लगभग 10 हजार से अधिक प्रवासी यहां पहुंचे। इसमें कटिहार स्टेशन पर महाराष्ट्र के सीएसटीएम, बिहार, यूपी बॉर्डर करमनासा, बंगलोर, जलालपुर, अम्बाला व नागपुर आदि से कुल दस ट्रेनें पहुंची। ट्रेनों के आगमन का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। वहीं पूर्णिया में दो, अररिया में चार, किशनगंज में दो, न्यूजलपाईगुड़ी में एक एवं किशनगंज में एक ट्रेन प्रवासियों को लेकर पहुंची। सभी जगह यात्रियों को उनके गृह जिलों में भेजने के लिए पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था की गई थी। कटिहार में कटिहार के अलावा भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और लखीसराय प्रवासी पहुंचे थे। ट्रेनों से आने वाले प्रवासियों के लिए स्टेशन पर सुरक्षा व सुविधा का व्यापक इंतजाम किया गया था। कटिहार में स्थिति के नियंत्रण हेतु असम से आरपीएसएफ की लगभग 100 की बटालियन भी उनकी सुरक्षा में लगी है। यात्रियों को स्वास्थ्य जांच व भोजन आदि मुहैया कराने के बाद यहां से रवाना किया गया। यद्यपि रेलवे द्वारा अब संबंधित जिलों के यात्रियों को उनके नजदीकी स्टेशन पर उतारने की तैयार की जा रही कार्य योजना से मजदूरों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही संबंधित जिला प्रशासन को भी उन्हें क्वारंटाइन करने में ज्यादा सुविधा होगी।

अन्य समाचार