कल पश्चिम बंगाल और ओडिशा जाएंगे PM मोदी, Cyclone Amphan से प्रभावित इलाकों का लेंगे जायजा

सुपर साइक्लोन अम्फान (Super Cyclone Amphan) से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी तबाही हुई है. इस खतरनाक तूफान से पश्चिम बंगाल में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चक्रवात अम्फान (Cyclone Amphan) प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने जानकारी दी है कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवात अम्फान के मद्देनजर स्थिति का जायजा लेंगे. वह हवाई सर्वेक्षण करेंगे और समीक्षा बैठकों में हिस्सा लेंगे.

- PMO India (@PMOIndia) May 21, 2020
इससे पहले सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने कहा था कि चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है. मैंने ऐसी आपदा पहले कभी नहीं देखी थी. मैं प्रधानमंत्री से राज्य का दौरा करने और स्थिति का जायजा लेने का अनुरोध करती हूं.
- ANI (@ANI) May 21, 2020 मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से मरने वालों के परिवारों को 2.5 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है. 'पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुटता से खड़ा है' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक ट्वीट कर लिखा, "Cyclone Amphan के कारण हुई तबाही के पश्चिम बंगाल के दृश्य देख रहे हैं. इस चुनौतीपूर्ण समय में, पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुटता से खड़ा है. राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं." - Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2020 देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) May 21, 2020
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से मरने वालों के परिवारों को 2.5 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है.
'पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुटता से खड़ा है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक ट्वीट कर लिखा, "Cyclone Amphan के कारण हुई तबाही के पश्चिम बंगाल के दृश्य देख रहे हैं. इस चुनौतीपूर्ण समय में, पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुटता से खड़ा है. राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं."

- Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2020
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे

अन्य समाचार