दाल, चावल व गेहूं की गुणवत्ता की नियमित होगी जांच : डीएम

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : जनवितरण प्रणाली की दुकानों से रियायती दर पर दिए जा रहे राशन की गुणवत्ता की नियमित जांच होगी। जिले के सभी एमओ को नियमित जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच करने का निर्देश दिया गया है। गुरुवार को शिकायत मिली थी कि एक जन वितरण प्रणाली की दुकान से मुफ्त में बांटी जा रही अरहर दाल में मिलावट है। इस शिकायत की जांच तत्काल संबंधित एमओ से कराई गई। जांच में दाल की क्वालिटी में फेर-बदल या मिलावट नहीं मिली। यह जानकारी डीएम योगेंद्र सिंह ने ददी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्डधारी को एक किलो मुफ्त अरहर की दाल देनी है। इसके लिए 4401 क्विटल बड़े दाने के अरहर दाल की खेप आंध्रप्रदेश से आ गई है। इधर, महाराष्ट्र के नागपुर से छोटे दाने के अरहर दाल की 4401 क्विटल की दूसरी खेप भी आ गई है। दोनों खेप को जन वितरण प्रणाली की दुकानों तक पहुंचा दिया गया है। दाल के साइज को लेकर मिलावट का संशय न पालें। इधर, डीएसओ ने बताया कि सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान कई डीलरों पर केस हो चुका है। वहीं कई की अनुज्ञप्ति भी रद्द की गई है। एसएफसी जिला महा प्रबंधक सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिनों से गोदामों से हो रहे उठाव की नियमित जांच कराई जा रही है। ताकि दाल व अन्य अनाज की सप्लाई में हेर-फेर न हो सके।

खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटा, बाल-बाल बची गृहिणी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार