भागे प्रवासियों को पुलिस ने पकड़ क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया

प्रखंड क्षेत्र में बीते मंगलवार की रात चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग सात बसों में आए प्रवासियों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्क्रीनिग की जा रही थी। इस दौरान कई प्रवासी मौके पर से भाग निकले। जिसके बाद चैनपुर पुलिस ने भागे हुए प्रवासियों की सूची तैयार कर बुधवार की रात सभी को रिकवर कर लिया। जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात चैनपुर एएसआइ अरुण सिंह पुलिस बल के साथ बस लेकर ग्राम सिकंदरपुर, चिताड़ी एवं मझुई गांव से स्क्रीनिग के दौरान भागे 35 प्रवासियों को रिकवर कर भगवतीपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्थापित क्वॉरंटाइन सेंटर में पहुंचाया गया। इस संबंध में चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार की रात 242 प्रवासी प्रखंड क्षेत्र में बस के माध्यम से पहुंचे। जिनके स्क्रीनिग के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें उतारा गया एवं स्क्रीनिग के लिए लाइन लगवाई गई। कुछ लोगों की स्क्रीनिग प्रखंड क्षेत्र में आने के पूर्व ही हो चुकी थी एवं प्रखंड क्षेत्र में 186 लोगों की स्क्रीनिग की गई। इसी दौरान कुछ प्रवासी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले।

हर्ष फायरिग के मामले में दो गिरफ्तार, दो नाली बंदूक बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार