जाप कार्यर्ताओं ने की भूख हड़ताल

पूर्णिया। जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा एक दिवसीय भूख हड़ताल जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर किया गया। भूख हड़ताल जन अधिकार छात्र परिषद विजय कुमार रजक के द्वारा अपने ही आवास पर की गई। भूख हड़ताल में उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोटा के छात्रों को लाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से पटना विश्वविद्यालय के गेट पर धरना दिया गया था।

धरना में पटना विश्वविद्यालय के छात्र अध्यक्ष मनीष कुमार यादव समेत कई छात्र मौजूद थे। लेकिन पटना पुलिस ने उन सभी को गिरफ्तार कर लिया है। सरकार ने बिहार को लाचारी के अलावा कुछ नहीं दिया। जिसका खामियाजा बिहार की गरीब जनता और यहां के मजदूर लोग भुगत रहे हैं। कभी अच्छी शिक्षा के लिए पलायन तो कभी रोजगार के लिए मारामारी झेली है। इस देश व्यापी लॉकडाउन के कारण गरीब मजदूर अपने गांव,अपने घर लौटना चाहते हैं, जिसके लिए उसको कोई बाध्य नहीं कर सकता है क्योंकि वह उनका अधिकार है। इसलिए गरीब मजदूर वर्ग मुख्यमंत्री से घर आने के लिए मिन्नतें कर रहे है। मजबूरी में कई सौ किलोमीटर का रास्ता पैदल नाप रहे हैं, लेकिन ऐसे में सरकार का कलेजा नहीं पसीजा। ऐसी सरकार के विरुद्ध जन अधिकार परिषद पूरे बिहार में एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया है। इस मौके पर जन अधिकार छात्र परिषद के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार रजक छात्र नेता आयुष जायसवाल उर्फ छोटू सुमन जायसवाल कवि कुमार मौजूद थे द्य
कभी अपराध के कारण हो जाती थी सड़कें सूनी, आज कोरोना ने कर दी सूनी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार