बाजारों में चहल-पहल पर शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने में जुटी पुलिस को छूट रहे पसीने

जहानाबाद । कोरोना वायरस को लेकर संचालित लॉकडाउन का चौथे चरण में गुरुवार को शारीरिक दूरी के अनुपालन कराने में पुलिस के पसीने छूट गए। लोग बेखौफ होकर अपने-अपने कार्यों में जुटे रहे। सड़क पर लोगों की चहल पहल सुबह से ही कायम थी।क छ लोग तो आवश्यक कार्य से तो कुछ घूमने की इरादे से भी सड़क पर नजर आ रहे थे। हालांकि इस बीच पुलिस कर्मियों की गश्ती चौंक-चौराहे पर थी। नगर थाने की पुलिस भ्रमण भी कर रही थी। पुलिस कर्मियों द्वारा दंडात्मक कार्यवाही भी की जा रही थी। लेकिन लोग संक्रमण के खतरे से बेफिक्र थे। हालांकि अधिकांश लोग मास्क का प्रयोग तो जरूर कर रखे थे पर शारीरिक दूरी के अनुपालन का ध्यान कहीं भी नहीं रखा जा रहा था। अरवल मोड़ पर काफी देर तक नगर थाने की गाड़ी खड़ी रही। इस बीच पैदल चलने बाले लोगों से कोई पूछताछ नहीं की जा रही थी। हालांकि बिना हेलमेट के बाइक चलाने बाले लोगों को रोका जरूर जा रहा था। सब्जी मंडियों में भी लोगों की भीड़ लगी थी। यहां भी आवश्यक सतर्कता नहीं बरती जा रही थी। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही सड़क पर लोगों की आवाजाही काफी कम हो गई। ग्रामीण इलाके की सड़कें भी गुलजार थी। वाहनों की आवाजाही काफी अधिक होने के कारण रेलवे अंडरपास के समीप जाम जैसी स्थिति भी कायम हो जा रही थी। लोगों की इसी लापरवाही के कारण लॉकडाउन के चौथे चरण के तहत सरकार के निर्देश के बावजूद भी जिले में कई प्रकार की दुकानों को खोलने की स्वीकृति नहीं दी गई है। वर्तमान हालात को देखते हुए जिला प्रशासन किसी प्रकार का कोई जोखिम लेना नहीं चाह रहा है। फिलहाल पुलिस की पहल के बावजूद भी लोग संक्रमण से बचाव को लेकर आवश्यक सतर्कता नहीं बरत रहे हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार