शिक्षक की हत्या में पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

आरा। पीरो थाना क्षेत्र के ओझवलिया मोड़ के समीप दो साल पहले घटित शिक्षक वीरेन्द्र सिंह की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। पीरो पुलिस ने गुरुवार को मृत शिक्षक की पत्नी समेत तीन को धर दबोचा। पुलिस ने इस मामले में मृत शिक्षक स्व. वीरेन्द्र सिंह की पत्नी रंजू देवी के अलावा धनगाई थाना के मिठहां गांव निवासी विजय कुमार सिंह एवं जगदीशपुर के तेन्दुनी निवासी सुशील कुमार को गिरफ्तार किया है। जिन्हें बाद में जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा कि पीरो के जगदीशपुर पाठक निवासी वीरेन्द्र सिंह करीब 15 साल से ओझवलिया मोड़ पर मकान बनाकर रहते थे। इस बीच नौ जुलाई 2018 को प्राइवेट शिक्षक टहलने निकले थे तभी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मौके से नाइम एमएम का खोखा मिला था। पीरो थानाध्यक्ष पंकज कुमार के अनुसार वारदात के बाद पत्नी ने जमीनी एवं बंटवारा संबंधी विवाद बताते हुए तीन के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। लेकिन, अनुसंधान के दौरान मामले ने नया मोड़ ले लिया। जिसके बाद वरीय अफसरों के आदेश पर कार्रवाई की गई। एसपी से लेकर डीआइजी ने भी पर्यवेक्षण किया था। जिसमें मृतक की पत्नी रंजू देवी, उसके भाई सुशील एवं भाई के साला विजय को दोषी पाया गया था। दूसरी ओर, कोईलवर थाना पुलिस ने कुल्हड़िया गांव में घटित मारपीट व फायरिग के मामले में सकड्डी निवासी प्रीतम कुमार व विकास कुमार को धर दबोचा।

बेलाउर में दो गुटों के बीच झड़प व फायरिग, सात घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार