प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में फिर हुई 360 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

अरवल। कोरोना वायरस के तहत संचालित लॉकडाउन के दौरान इस जिले में प्रवासियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को भी विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 360 प्रवासियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इतना ही नहीं उनलोगों को संबंधित पंचायत के क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा गया। वहां उनलोगों के रहने तथा खाने का बेहतर इंतजाम किया गया है। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने बताया कि दूसरे राज्य एवं जिले से आए लोगों की चिकित्सकों की टीम द्वारा जांच कराई जा रही है। उनलोगों को 21 दिनों के लिए संबंधित पंचायत के क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा जा रहा है। वहां उनलोगों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो रही है। डीएम ने बताया कि अरवल पीएचसी में 152, कलेर में 95, करपी में 16, कुर्था में 29 तथा वंशी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 68 लेागों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने बताया कि 23 मार्च से अब तक इस जिले में 7230 लोग बाहर से आ चुके हैं। चिकित्सकों की टीम द्वारा सभी लोगों की जांच करा ली गई है। उन्होंने बताया कि अब तक इस जिले में 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं इनमें से पांच लोगों का स्वास्थ्य ठीक हो गया है। इसके कारण उनलोगों को घर भेज दिया गया है। डीएम ने बताया कि जिला वाहन कोषांग में अन्य राज्यों एवं जिले से अप्रवासी विभिन्न रेलवे स्टेशनों से लाए जा रहे हैं। वैसे 349 लोगों को अब तक लाया गया है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के अभिभावक संकल्प पत्र भरकर देंगे कि हमारे घर में रहने के लिए क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है तो उन्हें उनका घर भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी बीमारी की सिमटम प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करते रहना है। किसी भी प्रकार की बीमारी की जैसे ही लक्षण पाए जाएं तो त्वरित कार्रवाई करें।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार