पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने पर और सख्त हुआ पुलिस का तेवर

गोपालगंज : जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने को देखते हुए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस का तेवर और सख्त हो गया है। शहर के चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मी सड़क से गुजरने वाले सभी लोगों को रोक कर उनसे बाहर निकलने की वजह पूछ रही है। इस दौरान बाहर निकलने का वाजिब कारण नहीं बता पाने वालों पर पुलिस लाठियां चटका रही है। बेवजह सड़क पर घूमने वाले बाइक चालकों पर भी पुलिस ने अपनी सख्ती बढ़ा दिया है। लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़क पर निकल रहे बाइक चालकों को पकड़ कर पुलिस उनसे जुर्माना वसूल रही है।


जिले में पिछले पांच दिन से कोराना पॉजिटिव मरीज मिलने की संख्या अचानक काफी बढ़ गई है। गुरुवार को भी जिले में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। पॉजिटिव मरीजों की संख्या को बढ़ने को देखते हुए अब लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस के तेवर और सख्त हो गया है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने को देखते हुए सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने निर्देश पर शहर के बंजारी मोड़, अंबेडकर चौक व अरार मोड़ सहित सभी चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात पुलिस कर्मी सड़क पर बाइक व साइकिल से निकल रहे लोगों को पकड़ कर उनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान बाहर निकलने का सही कारण नहीं बताने वालों पर पुलिस ने लाठियां चटकाई। लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़क पर बाइक लेकर मटर गस्ती कर युवक पुलिस कर निशाने पर रहे। इन्हें पकड़ कर उठक बैठक कराने के साथ ही पुलिस ने इनसे जुर्माना वसूला। नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। चौक चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराने का निर्देश दिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार