मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा

रजौली एसडीएम चंद्रशेखर आजाद ने अनुमंडल क्षेत्र के सिरदला प्रखंड की बांधी पंचायत के मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि मुखिया कमला देवी के द्वारा पंचायत क्वारंटाइन सेंटर पर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से डीएम ने सभी मुखिया को पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर का प्रबंधन कराने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद बांधी मुखिया बीडीओ का सहयोग नहीं कर रही हैं। बताया जाता है कि एसडीएम ने गुरुवार को बांधी के पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। जिसमें पाया गया कि केंद्र पर न तो बुनियादी सुविधाएं हैं और न ही मुखिया के द्वारा भोजन आदि का प्रबंध किया गया है। निरीक्षण के क्रम में मुखिया स्वयं उपस्थित नहीं हुईं। उनके पति नंदकिशोर प्रसाद ने कहा कि जब तक डीएम द्वारा लिखित आदेश प्राप्त नहीं होता है, तब तक पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर का प्रबंधन नहीं करेंगे। पंचायती राज विभाग के आदेश के बावजूद मुखिया द्वारा अब तक मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण नहीं कराया गया है। एसडीएम ने मुखिया के खिलाफ बिहार पंचायत राज अधिनियम एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।

साइकिल से 1100 किमी दूरी तय कर पहुंचा युवक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार