फिर कर्मनाशा गाजियाबाद से आए 160 प्रवासी श्रमिक

जहानाबाद । प्रवासियों का लगातार आने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को यहां तीन ट्रेनों से 160 प्रवासी पहुंचे। दो ट्रेन गाजियाबाद से आई जिसमें एक में 50 तथा दूसरे में 60 प्रवासी थे। देर शाम को एक और ट्रेन यहां पहुंची। कर्मनाशा से आने वाले ट्रेन में भी 50 प्रवासी थे। ट्रेनों के आने से पहले ही जिलाधिकारी नवीन कुमार, एसपी मनीष, एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी, अंचलाधिकारी संजय कुमार अंवष्ट समेत अन्य पदाधिकारी मुस्तैद थे। प्लेटफार्म तथा स्टेशन परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। जीआरपी, आरपीएफ के साथ-साथ जिला पुलिस के जवान प्रतिनियुक्त किए गए थे। प्रवासियों के ट्रेन से उतरते ही स्टेशन के मुख्य द्वार पर स्क्रीनिग किया गया। स्क्रीनिग के उपरांत सभी लोगों को नाश्ता तथा पानी का बोतल दिया गया। प्रवासियों के आने से पहले ही प्लेटफार्म संख्या एक तथा दो को सैनिटाइज किया जा चुका था। हालांकि प्रवासियों को लेकर आने वाली तीनों ट्रेनें प्लेटफार्म संख्या दो पर ही रूकी। सभी प्रवासी ओवरब्रिज के माध्यम से प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंचे। यहां से बस के द्वारा प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया। आने वाले प्रवासी जहानाबाद जिले के साथ-साथ अरवल तथा नालंदा जिले के थे। अरवल तथा नालंदा जिले के अधिकारी भी प्रवासियों को लेकर यहां मौजूद थे। निर्धारित बस के माध्यम से सभी प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया। तीन ट्रेनों के आगमन को लेकर स्थानीय स्टेशन परिसर पर सुबह से ही चहलकदमी बढ़ गई थी। रेलवे के अधिकारी तथा कर्मी आवश्यक व्यवस्था में जुटे थे।

बाजारों में चहल-पहल पर शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने में जुटी पुलिस को छूट रहे पसीने यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार