205 गर्भवती महिलाओं की कराई गई कोरोना जांच, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

जासं, छपरा : कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब तक जिले में 205 गर्भवती महिलाओं की जांच कराई है। राहत की बात है कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बीचत सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया है कि कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के लिए अलग प्रसव कक्ष बनाया जाएगा।

समाज कल्याण विभाग ने आंगनबाड़ी के माध्यम से कॉमन एप सॉफ्टवेयर के माध्यम से डाटा संकलित किया है। हर जिले में तीन माह के दौरान अपेक्षित प्रसव की जानकारी दी गयी है। साथ ही आरसीएच पंजी में भी गर्भवती महिलाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी है। ऐसे में जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग को करना है। आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका की मदद से सभी गर्भवती महिलाओं, जिनका प्रसव का समय अगले तीन माह में अपेक्षित है, उनका मोबाइल नंबर एवं पता की जानकारी गृह भ्रमण कर एकत्रित कराया जा रहा है। दूरभाष से सभी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी नियमित रूप से प्राप्त की जायेगी । आशा व एएनएम को प्रसव की तारीख से एक सप्ताह पूर्व से लगातार हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के घर प्रतिदिन भ्रमण करने एवं उनको ईडीडी (एस्टीमेटेड डिलीवरी डेट) के कम से कम तीन दिन पूर्व अस्पताल में लाकर प्रसव के लिए आवश्यक व्यवस्था कराने में सहयोग करने के विषय में निर्देशित किया गया है। इसकी पूरी जानकारी पूर्व में ही अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को देने की बात बताई गयी है।
सड़क दुर्घटना में स्वर्ण व्यवसायी की मौत यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार