दवा कंपनी Cadila Healthcare ने ICMR को मुफ्त भेजी 30 हजार कोविड कवच एलिसा टेस्ट किट

कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ भारत (India) की लड़ाई में दवा कंपनी कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) ने मदद का हाथ बढ़ाया है. कंपनी ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) को अपनी 30,000 कोविड कवच एलिसा टेस्ट किट की मुफ्त आपूर्ति की है.

कैडिला हेल्थकेयर बताया कि इन टेस्ट किट का विनिर्माण उसकी जायडस डायग्नोस्टिक्स इकाई ने किया है. आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के आधार पर इन टेस्ट किट का विनिर्माण किया गया है.
इससे पहले कंपनी ने आईसीएमआर के साथ मिलकर संक्रामक बीमारियों का मुकाबला करने के लिए एक समझौता किया था.
कोरोना की जांच में 1000 गुना की वृद्धि
गौरतलब है कि ICMR ने गुरुवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित हर व्यक्ति की जांच के लिए 20 से अधिक ऐसे नमूनों की जांच की गई जो संक्रमित नहीं पाए गए. उसने कहा कि पिछले दो महीने में हर दिन जांच की संख्या में 1,000 गुना वृद्धि हुई है.
ICMR ने बताया कि दो महीने पहले प्रति दिन 100 से कम कोविड-19 की जांच से शुरुआत करने के बाद शोध संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों, जांच प्रयोगशालाओं, मंत्रालयों, एयरलाइनों और डाक सेवाओं के समर्पित दलों के एक साथ मिलकर काम करने से महज 60 दिनों में जांच की संख्या 1000 गुना तक बढ़ गई.
ICMR ने कहा कि जनवरी में भारत के पास कोविड-19 की जांच के लिए केवल एक प्रयोगशाला थी. आज देशभर में 555 प्रयोगशालाएं हैं.

अन्य समाचार