स्टेशन काउंटर पर आज से शुरू हुई टिकट बुकिंग, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही लगी भीड़

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच रेलवे ने रेलवे स्टेशन काउंटरों पर टिकट बुकिंग करनें का फैसला लिया है, रेलवे के मुताबिक़, काउंटरों पर टिकट बुकिंग प्रक्रिया आज से शुरू होगी।

रेलवे के इस फैसले के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल रिजर्वेशन सेंटर के बाहर अभी से लोग लाइन लगा के खड़े हुए हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, एक व्यक्ति ने बताया,'हमें जब कल रात को इसकी जानकारी मिली तो हम आज सुबह4 बजे ही यहां आ गए। टिकट मिल जाएगा तो हम अपने घर जा सकेंगे।
बता दें कि - कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रेलवे ने स्टेशनों पर काउंटर से टिकट बुकिंग की सुविधा भी बंद कर दी थी. अभी जो भी ट्रेनें चल रही हैं उसके लिए यात्रियों को ऑनलाइन ही टिकट बुक करना होता है, लेकिन अब रेलवे ने फैसला लिया है कि काउंटर से भी टिकट बुक किए जा सकेंगे. रेलवे के इस फैसले से काफी लोगों को राहत मिलेगी।

अन्य समाचार