मजदूरों के बदले जेसीबी से कराया जा रहा है कार्य

सहरसा। सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के घर वापसी पर उसके सुरक्षा के लिए लाखों की राशि खर्च की जा रही है। साथ ही प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक विकास कार्यक्रम के तहत कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन बिसनपुर पंचायत के वार्ड छह में मां दुर्गा पोखर में प्रारंभ किया गया जीर्णोद्धार कार्य में मजदूरों को रोजगार नहीं देकर जेसीबी द्वारा कार्य कराया जा रहा है। कार्य एजेंसी द्वारा सरकारी निर्देश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वहीं कार्य के संवेदक द्वारा प्राक्कलन की अनदेखी किए जाने पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जाहिर किया है। उक्त पंचायत के संतोष सिंह, निरंजन मुखिया, कन्हैया सादा, सरपंच विदेश्वरी सादा, संदीप, सुदर्शन, सत्यवीर सहित दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षरित आवेदन अंचलाधिकारी तथा बीडीओ सहित लघु सिचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को देकर उच्चस्तरीय जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने उच्च अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर कार्य एजेंसी पर प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं होने योजना स्थल पर सूचना पट नहीं लगाए जाने, स्थानीय मजदूरों से कार्य नहीं कराने की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। साथ ही कहा है कि स्थानीय लोगों को कार्य एजेंसी द्वारा झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी दी जा रही है। अंचलाधिकारी अनंत कुमार कहते हैं कि योजना स्थल पर सूचना पट नही लगाया जाना विभागीय निर्देश की अनदेखी है। साथ ही अगर प्राक्कलन की अनदेखी की जा रही है तो इसकी जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मजदूर और मजबूर लोगों के लिए चिंतित रही है कांग्रेस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार