फिर मिले कोरोना के चार मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 137

मुंगेर। मुंगेर में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को मुंगेर में कोरोना के चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं। डीएम राजेश मीणा ने चार कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि की है। डीएम ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी चार मरीज असरगंज प्रखंड के हैं। गुरुवार को 14 वष्र, 43 वर्ष, 48 वर्ष और 51 वर्ष के पुरुष मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चार पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही जिला में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 137 तक पहुंच गई है। इधर, सिविल सर्जन के पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज प्रवासी हैं। हाल ही में सभी दूसरे प्रदेशों से लौटे हैं और विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि जिला में कोरोना को मात देने के लिए सभी क्वारंटाइन सेंटर पर मेडिकल टीम द्वारा प्रवासियों की नियमित जांच की जा रही है। जांच के दौरान संदिग्ध लक्षण देखते ही ऐसे मरीजों का सैंपल जांच कराया जाता है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऐसे मरीजों को तत्काल आइसोलेशन वार्ड सह ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती करा कर उनका उपचार कराया जाता है। जिला में अब तक 92 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। जिला में अभी कोरोना के 44 एक्टिव मामले हैं। जिनका उपचार जिला के आइसोलेशन वार्ड सह ट्रीटमेंट सेंटर किया जा रहा है। मेरी आम लोगों से अपील है कि वे कोरोना के खिलाफ जंग में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करें। लॉकडाउन और शारीरिक दूरी का पालन करें। अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें। अगर जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलें तो अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करें।

मोबाइल सर्विस सेंटर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार