घंटों विलंब से चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन

- देहरादून व अहमदाबाद से आ रही ट्रेन

संवाद सहयोगी, किशनगंज: प्रवासी श्रमिकों को लेकर गुरुवार को दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन किशनगंज पहुंचने वाली थी। जिसे लेकर स्थानीय रेलवेस्टेशन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। लेकिन दोनों ट्रेनें के अपने नियत समय से घंटों विलंब से किशनगंज पहुंचने की सूचना से स्टेशन परिसर में दिनभर अफरातफरी का माहौल व्याप्त रहा। वहीं रेलवे सुत्रों की मानें तो देहरादून से चलकर किशनगंज आने वाली 04322 अप श्रमिक एक्सप्रेस अपने नियत समय शाम 4.15 बजे से 6.30 घंटे विलंब से आने की सूचना है। जबकि अहमदाबाद से चलकर किशनगंज आनेवाली 09533 अप श्रमिक एक्सप्रेस अपने नियत समय रात्री नौ बजे से 12 घंटे विलंब से किशनगंज पहुंचने की सूचना है। जबकि हिसार से श्रमिकों को लेकर किशनगंज पहुंचने वाली 04859 श्रमिक स्पेशल आज किशनगंज आएगी।
अलविदा का जुमा आज, घरों में पढ़ें नमाज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार