जिले में गुजरात व महाराष्ट्र से लौटे 16 प्रवासी मिले कोरोना पॉजिटिव

गोपालगंज : प्रवासियों के अपने गृह जिले में लौटने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को बरौली प्रखंड के 15 व सिधवलिया प्रखंड के एक प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन लोगों का सैंपल सोमवार को प्राप्त किया गया था। पॉजिटिव मिले सभी लोग गुजरात व महाराष्ट्र से लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जिले में लौटे थे। सैंपल जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटर से आइसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित किया गया। नए मामले सामने आने के बाद बरौली व सिधवलिया प्रखंड नया कंटेनमेंट जोन बन गया है। जिले में शुक्रवार को 16 नए मामलों के सामने आने के बाद यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 62 गई है।

स्नेह की चादर में मिट गई थकान, खाते-पीते नाप ली डगर यह भी पढ़ें
जानकारी के अनुसार रविवार को बरौली व सिधवलिया प्रखंड के कई लोग महाराष्ट्र व गुजरात से लौटे थे। जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद सभी लोगों को दोनों प्रखंडों के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। क्वारंटाइन सेंटर में इनमें कोरोना संक्रमण का लक्षण सामने आने के बाद सोमवार को उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। गुरुवार को पहुंची सैंपल रिपोर्ट में बरौली प्रखंड में 15 व सिधवलिया प्रखंड में एक प्रवासी पॉजिटिव मिले। इनकी रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सकों की टीम क्वारंटाइन सेंटर पहुंची तथा सभी लोगों को एंबुलेंस से आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया। जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि गुरुवार को जिन लोगों को रिपोर्ट पॉजिटिव आया है उनमें से 11 लोग सूरत से लौटे थे। जबकि पांच लोग मुंबई के विभिन्न इलाकों से जिला मुख्यालय पहुंचे थे। जिले में पहुंचने के बाद उन्हें उनके परिवार के सदस्यों से भी नहीं मिलने दिया गया और क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए भेज दिया गया। उधर जांच रिपोर्ट आने के बाद बरौली व सिधवलिया अंचल के सीओ संबंधित इलाके में पहुंच गए तथा संबंधित इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने की दिशा में कार्रवाई प्रारंभ कर दी। ताकि इस इलाके में संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।
इनसेट
पॉजिटिव मिले सभी 16 लोग पुरुष

गोपालगंज : प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को पॉजिटिव मिले सभी 16 लोग पुरुष हैं। संक्रमित मिले लोगों में बरौली प्रखंड के लोगों की उम्र क्रमश: 61, 23, 28, 27, 32, 25, 23, 24, 46, 46, 35, 19, 41, 47 व 52 वर्ष है। जबकि सिधवलिया प्रखंड में संक्रमित मिले व्यक्ति की उम्र 33 वर्ष है। सभी लोग रोजी रोटी के सिलसिले में सूरत व मुंबई के विभिन्न इलाकों में गए थे।
इनसेट
जानिए किस प्रखंड में मिले कितने पॉजिटिव
प्रखंड कुल मरीज स्वस्थ मरीज संक्रमित मरीज
गोपालगंज 23 01 22
भोरे 07 07 00
पंचदेवरी 08 03 05
हथुआ 03 00 03
विजयीपुर 02 00 02
थावे 04 01 03
फुलवरिया 02 02 00
मांझा 11 01 10
बैकुंठपुर 01 01 00
उचकागांव 02 02 00
कुचायकोट 01 00 01
बरौली 15 00 15
सिधवलिया 01 00 01
कुल 80 18 62
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार