'अम्फान' से नुकसान का जायजा लेने में जुटीं ममता, हवाई सर्वेक्षण के लिए बंगाल-ओडिशा दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अम्फान तूफान ने काफी तबाही मचाई है। वहीं बंगाल में मरने वालों की संख्या 72 हो गई है। खबरों के मुताबिक, बंगाल में करीब एक लाख करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है। वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की। उन्होंने पश्चिम बंगाल को अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान के मद्देनजर मदद देने की पेशकश की है।

Odisha Chief Minister Naveen Patnaik spoke to West Bengal Chief Minister Mamta Banerjee. He offered to give all support to West Bengal in view of the damage caused by #CycloneAmphan: Odisha Chief Minister's Office (File pics) pic.twitter.com/W3L5HBs6Pc
वहीं पीएम मोदी तबाही के बाद का जायजा लेने के लिए बंगाल रवाना हुए हैं। पीएम मोदी आज तूफान प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का हवाई सर्वेक्षण करने वाले हैं। वो तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेंगे।
Prime Minister Narendra Modi leaves from Delhi for West Bengal to take stock of the situation in the wake of #CycloneAmphan. He will conduct aerial surveys and take part in review meetings later today. PM Modi will also visit Odisha later today. pic.twitter.com/J6GC7vrMJP
इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि केंद्र की तरफ से प्राभावित राज्यों को हर संभव मदद दिया जाएगा। अम्फान से सबसे ज्यादा क्षति पश्चिम बंगाल को हुई है। राज्य में इस तूफान की वजह से 72 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों के लिए दो से ढाई लाख रुपए के मुआवजे का भी ऐलान किया है।
ममता बनर्जी के मुताबिक तूफान से राज्य के दक्षिणी इलाके 90 फीसदी तबाह हो चुके हैं। सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर और दक्षिण 24 परगना, मिदनापुर, कोलकाता, हावड़ा, बर्दवान, हुगली, बांकुड़ा, पुरुलिया, नदिया जिलों में हुआ है। तेज बारिश से कोलकाता हवाई अड्डा पूरी तरह से भर गया। वहीं, ओडिशा के केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर और जगतसिंहपुर जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया। इस भयानक तूफान से ओडिशा में दो लोगों की मौत हुई है।
बता दें कि बुधवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अम्फान तूफान ने जमकर तबाही मचाई थी। तटीय इलाकों में आए अम्फान तूफान की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। इस तूफान में पेड़, झोपड़ियों, बिजली के खंभे और घरों की छत को उखड़ गए थे।ॉ
कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 6088 नए केस, 148 की मौत, कुल संक्रमित 1 लाख 18 हजार के पार, अब तक 3583 मौतें

अन्य समाचार