33 हजार का ब्रेक डाउन होने से बिजली आपूर्ति बाधित

- बुधवार रात से बिजली गुल होने से बढ़ी परेशानी

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : बारिश के कारण 33 हजार का ब्रेक डाउन होने से पोठिया प्रखंड क्षेत्र में बुधवार रात से बिजली गुल है। जिससे प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। 24 घंटे से आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को बिजली से जुड़े कार्यों के निपटारे के लिए इधर उधर भटकना पड़ा।
रमजानुल मुबारक के पवित्र माह में बिजली बाधित रहने से खासकर रोजेदारों को सहरी और इफ्तार आदि में खासी परेशानियों सामना करना पड़ रहा है। विभाग के मुताबिक बारिश के कारण 33 हजार में फॉल्ट आ जाने ब्रेक डाउन किया गया है। फॉल्ट को ठीक कर जल्द आपूर्ति बहाल किए जाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं विद्युत उपकेंद्र फाला में कार्यर कर्मी के अनुसार चिचुआबाड़ी व सोनापुर में देर शाम को आपूर्ति बहाल की गई लेकिन छत्तरगाछ पावर हाउस से संचालित फीडरों में स्थिति जस की तस है। हलकी बारिश व हवा के झोंका में बिजली बाधित होना आम बात हो गई है, जिस कारण उपभोक्ताओं की परेशानी लगातार बनी हुई है।
अलविदा का जुमा आज, घरों में पढ़ें नमाज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार