बड़ी खबर LIVE: काशी के ज्योतिषियों ने कोरोना को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, शनि जयंती पर 972 साल बाद बना ये संयोग

अम्फान चक्रवात के मद्देनजर बंगाल की तत्काल सहायता के लिए पीएम ने 1000 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की

अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की तत्काल सहायता के लिए पीएम मोदी ने 1000 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की है। पीएम मोदी ने कहा, "अम्फान चक्रवात से निपटने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर भरसक प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद करीब 80 लोगों का जीवन नहीं बचा पाए। इसका हम सभी को दुख है और जिन परिवारों ने अपना स्वजन खोया है, उनके प्रति केंद्र और राज्य सरकार की संवेदनाएं हैं।"
चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य के अन्य अधिकारियों के साथ अम्फान चक्रवात पर बशीरहाट में समीक्षा बैठक की।
Rs 1000 crore allocated by central government for immediate assistance of West Bengal in the wake of #CycloneAmphan: PM Modi pic.twitter.com/HPYDMtnn5K
कर्नाटक में कोरोना के 105 नए केस आए सामने
105 new #COVID19 positive cases have been reported in Karnataka from 5 pm yesterday till 12 noon today; taking the total number of positive cases to 1710. There are 1080 active cases: Health Department, Karnataka pic.twitter.com/emY2V9wJgM
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 660 नए केस आए सामने, 14 लोगों की मौत
Delhi reports 660 new #COVID19 positive cases and 14 deaths in last 24 hours. Total positive cases stand at 12,319 and death toll is at 208. There are 6214 active cases. pic.twitter.com/tAzKKnUxgt
काशी के ज्योतिषियों ने कोरोना को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, शनि जयंती पर 972 साल बाद बना ये संयोग
देश में कोरोना लॉकडाउन के बीच वाराणसी के ज्योतिषियों ने कोरोना को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। आज 22 मई है यानी शनि जयंती। ज्योतिषियों ने 972 वर्षों बाद शनि जयंती पर बन रहे विशेष संयोग के बारे में बताया है। ज्योतिषियों के मुताबिक, शनि जयंती पर चार ग्रह एक ही राशि में रहेंगे। माना जा रहा है कि इस संयोग से 22 मई शनि जयंती के बाद से कोरोना महामारी में कमी आ सकती है।
चंडीगढ़ में कोरोना के 16 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या 89 हुई
16 new #COVID19 positive cases have been reported in Chhattisgarh today. Total active cases stand at 89: State Health Department.
महाराष्ट्र के पुणे में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
महाराष्ट्र के पुणे के कुरकुंभ एमआईडीसी क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद भीषण आग लग गई है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
Pune: Fire broke out at a chemical factory in Kurkumbh MIDC area. Five fire tenders have been rushed to the spot. More details awaited. #Maharashtra pic.twitter.com/fLq1rxuSAX
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या अब 2,514 हो गई है, जिसमें 728 सक्रिय मामले शामिल हैं।
In last 24 hours, 62 #COVID19 positive cases have been reported in Andhra Pradesh. Total cases rise to 2514 including 728 active cases: Arja Srikanth, State Nodal Officer pic.twitter.com/C6gdnm40iq
पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हुई
Till now we have got the information that 80 people have died: West Bengal CM Mamata Banerjee #CycloneAmphan pic.twitter.com/PyXqSZNmO7
असम: क्वारंटाइन सेंटर में दो लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि
असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "हमारे जोरहाट केंद्र में सिवासागर के दो व्यक्ति कोरो से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 214 हो गई हैं।
Two persons from Sivasagar in quarantine at our Jorhat centre are found #COVID19 positive. Total cases in the state stand at 214: Assam Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/Q4aUygFfML
महाराष्ट्र में पिछले 48 घंटे में 278 जवानों में हुई कोरोना की पुष्टि
In the last 48 hours, 278 police personnel have tested positive for #COVID19. The total number of positive cases in Maharashtra Police is now 1,666 including 1,177 active cases, 473 recovered and 16 deaths: Maharashtra Police pic.twitter.com/7b3gpCQm7S
महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1,666 हुई
महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1,666 हो गई है। फोर्स में 1,177 सक्रिय मामले और 16 मौतें हुई हैं।
Number of #COVID19 cases rises to 1666 in Maharashtra Police. Number of active cases & deaths stands at 1177 & 16, respectively in the force: Maharashtra Police
अम्फान प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे पीएम मोदी
Prime Minister Narendra Modi received by West Bengal CM Mamata Banerjee on arrival at Kolkata Airport. The PM will be conducting an aerial survey of the areas affected by #CycloneAmphan. pic.twitter.com/gnsBx9maye
दिल्ली: लॉकडाउन 4.0 में छूट के बाद ITO में लगा लंबा ट्रैफिक
Heavy traffic congestion seen at ITO in Delhi. #lockdown pic.twitter.com/lsDvnPpMNH
ओडिशा: रेलवे के टिकट काउंटरों पर लोग टिकट लेने के लिए लाइन में लगे
Odisha: People line-up at ticket counters of Bhubaneswar Railway Station as Indian Railways today resumed reservation counters & Common Service Centers to book train tickets. pic.twitter.com/2KLpF05f5y
RBI गवर्नर ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट कटौती की घोषणा की, आपकी लोन-EMI हो सकती है सस्ती
देश में कोरोना संकट के बीच आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस से बात करते हुए रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट कटौती की घोषणा की है। इसके साथ ही आपकी लोन-EMI सस्ती हो सकती है। इससे पहले 27 मार्च को आरबीआई गवर्नर ने 0.75 फीसदी कटौती का ऐलान किया था।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2020-21 में जीडीपी की वृद्धि नेगेटिव श्रेणी में बने रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मांग और उत्पादन में कमी आई है। अप्रैल महीने में निर्यात में 60.3 फीसदी की कमी आई है। उन्होंने बताया कि मार्च में औद्योगिक उत्पादन में 17 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि कोर इंडस्टिरीज के आउटपुट में 6.5 फीसदी की कमी हुई है और मैन्युफेक्चरिंग में 21 फीसदी की गिरावट हुई है।
RBI गवर्नर के प्रेस कांफ्रेंस की बड़ी बातें:
The repo rate cut by 40 basis points from 4.4 % to 4%. Reverse repo rate stands reduced to 3.35%: Reserve Bank of India (RBI) Governor Shaktikanta Das pic.twitter.com/z9N8fr7vRT
ओडिशा में कोरोना के 86 नए केस आए सामने
ओडिशा में आज कोरोना के 86 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1189 हो गई है।
86 new #COVID19 positive cases have been reported in Odisha today. Total positive cases in the state stand at 1189: Odisha Health Department
राजस्थान में कोरोना के 54 नए मामले आए सामने, एक और मौत
राजस्थान में आज सुबह 9 बजे तक कोरोना के 54 नए मामले सामने आए हैं और 1 की मौत हुई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 6,281 हो गई है, जिसमें 2,587 सक्रिय मामले और 152 मौतें शामिल हैं।
54 new #COVID19 cases & 1 death reported in Rajasthan today, as of 9 am. Total number of cases in the state is now at 6281, including 2587 active cases & 152 deaths: State Health Department pic.twitter.com/ZlNwLx9oSK
कोरोना संकट के बीच थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे RBI गवर्नर, कर सकते हैं बड़ा ऐलान
देश में कोरोना संकट के बीच आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इस दौरान वे बड़ा ऐलान कर सकते हैं। माना जा रहा है कि वे लोन मोरटोरियम जो इस महीने खत्म होने जा रही है उसकी मियाद को 2 से 3 महीने के लिए और बढ़ा सकते हैं।
# LIVE via ANI FB: Reserve Bank of India (RBI) Governor Shaktikanta Das holds a briefing. https://t.co/3mo97GEPcV pic.twitter.com/pClhgD1ia7
कोरोना लॉकडाउन 4 के मद्देनजर दिल्ली HC ने 31 मई तक सभी अधीनस्थ न्यायालयों, जिला अदालत के कामकाज को निलंबित किया
कोरोना लॉकडाउन चार के मद्देनजर दिल्ली उच्च न्यायालय ने 31 मई तक दिल्ली के सभी अधीनस्थ न्यायालयों और जिला अदालत के कामकाज को निलंबित कर दिया है।
In view of 4th phase of #CoronavirusLockdown, Delhi High Court further suspended the functioning of all subordinate courts and district court of Delhi till 31st May. Earlier the concern committee to Delhi HC had suspended the functioning of all subordinate court till 23rd May. pic.twitter.com/trw56U8cuU
नेपाल में कोरोना का 30 नए केस आए सामने
30 new #COVID19 cases have been confirmed on Friday morning. Total cases stand at 487 with 3 deaths and 49 recoveries: Health Ministry, Nepal
देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में रिकॉर्ड 6088 नए केस आए सामने, 148 लोगों की मौत
देश भर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 6088 नए केस सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हो गई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 118447 तक पहुंच गई है। अब तक 3583 लोगों की मौत हो चुकी है।
Spike of 6088 #COVID19 cases and 148 deaths in last 24 hours. https://t.co/r9eSU77JqF
अम्फान तूफान प्रभावित बंगाल का दौरा करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से पीएम मोदी रवाना
अम्फान तूफान से प्रभावित पश्चिम बंगाल का दौरा का करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हो गए हैं। वह आज प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बाद ओडिशा भी जाएंगे।
Prime Minister Narendra Modi leaves from Delhi for West Bengal to take stock of the situation in the wake of #CycloneAmphan. He will conduct aerial surveys and take part in review meetings later today. PM Modi will also visit Odisha later today. pic.twitter.com/J6GC7vrMJP
मणिपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
मणिपुर के पूर्व उखरुल में आज सबुह 03:26 बजे भूकंप झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर 3.6 भूकंप की तीव्रता आंकी गई है।
An earthquake with a magnitude of 3.6 on the Richter Scale hit 43 km East of Ukhrul, Manipur today at 03:26 am: National Center for Seismology (NCS)
अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1255 लोगों की मौत
The United States adds 1,255 #Coronavirus deaths in 24 hours: AFP news agency quoting Johns Hopkins
रेलवे स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट बुकिंग शुरू, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोग लाइन में लगे
आज से रेलवे स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट बुकिंग शुरू होगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल रिजर्वेशन सेंटर के बाहर अभी से लोग लाइन लगा के खड़े हुए हैं। एक व्यक्ति ने बताया, "हमें जब कल रात को इसकी जानकारी मिली तो हम आज सुबह 4 बजे ही यहां आ गए। टिकट मिल जाएगा तो हम अपने घर जा सकेंगे।"
Delhi: People gather outside the Rail Reservation Centre of New Delhi Railway Station as reservation counters and Common Service Centers to book train tickets will resume today. pic.twitter.com/V0o2mT6yRr
From today booking/cancellation of reserved tickets shall also be available at Post Offices,Yatri Ticket Suvidha Kendra licensees&through authorized agents of IRCTC along with Passenger Reservation System counters of reservation centers and Common Service Centers: Indian Railways
झारखंड के बोकारो में 5 और कोरोना के मामले आए सामने
झारखंड के बोकारो में 5 और कोरोना के मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 308 हो गई है।
5 more people have tested positive for #Coronavirus in Jharkhand's Bokaro, taking the total number of positive cases in the state to 308: State Health Secretary, Nitin Madan Kulkarni
पीएम मोदी अम्फान तूफान से प्रभावित बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अम्फान तूपान से प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे। वह प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और समीक्षा बैठकों में हिस्सा लेंगे।
Prime Minister Narendra Modi's last visit was to Prayagraj and Chitrakoot in Uttar Pradesh on February 29. PM Modi is going on a tour after 83 days (almost 3 months). https://t.co/J0jZ5dEuzR
दिल्ली: गाजीपुर फल-सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए पहुंचे लोग
दिल्ली में कोरोना महामारी के बीच खरीदारी करने के लिए लोग गाजीपुर फल और सब्जी मंडी में पहुंचे हैं।
Delhi: People arrive at wholesale fruit and vegetable market in Ghazipur, to make purchases amid the #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/kK5Ufw8u6f
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज विपक्षी दलों की बुलाई बैठक
देश में कोरोना संकट क बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज विपक्षी दलों की बैठक बुलाई, प्रवासियों के पलायन और अर्थव्यवस्था के खराब हालात को लेकर चर्चा होगी।
देश में कोरोना संकट के बीच आज सुबह 10 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे RBI गवर्नर, कर सकते हैं बड़ा ऐलान
देश में कोरोना संकट के बीच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इस दौरान वे बड़ा ऐलान कर सकते हैं। माना जा रहा है कि आरबीआई गवर्नर लोन मोरटोरियम जो इस महीने खत्म होने जा रही है उसकी मियाद को 2 से 3 महीने के लिए और बढ़ा सकते हैं।
इससे पहले केंद्र की ओर से 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया। देश के सामने इस पैकेज का ब्यौरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रख चुकी हैं।
Reserve Bank of India (RBI) Governor Shaktikanta Das to hold a briefing at 10:00 am today. (file pic) pic.twitter.com/rBqs2TDCsJ

अन्य समाचार