संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हसपुरा प्रखंड में खौफ

औरंगाबाद। हसपुरा थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लोगों में खौफ का माहौल है। गुरुवार को बीडीओ अमरेश कुमार के नेतृत्व में प्रशासन व रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. मीणा राय के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। गांव से संदिग्ध पांच व्यक्तियों को जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। इसमें उक्त संक्रमित व्यक्ति के परिवार के तीन सदस्य के अलावा दो पड़ोसी शामिल हैं। टीम में शामिल स्वास्थ्य प्रबंधक शाहीन अख्तर, मॉनिटरिग पदाधिकारी मो. अताउल्लाह खान ने निगरानी बढ़ा दी है। बीडीओ ने कहा युवक घर में ही क्वारंटाइन था। इसलिए गांव को सील किए जाने की संभावना अभी कम है लेकिन इस मामले निगरानी की जा रही है।

रिक्शा पर बैठेगी एक सवारी यह भी पढ़ें
बता दें कि 18 मई को 15 संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसमें 10 रतनपुर गांव में ही क्वारंटाइन थे जिसमें तीन सदस्य एक ही परिवार के थे। इसमें एक पॉजिटिव निकला है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार