दो दिन बाद भी नहीं पहुंची 216 की रिर्पोट

जिले से कोरोना वायरस से संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच को पटना न भेजे जाने व पटना से कोई जांच रिपोर्ट न आने से भले ही मामला थमता नजर आ रहा है लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि दो दिन पूर्व भेजे गए 216 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार के स्थान पर नए स्वास्थ्य सचिव के आने से प्रक्रिया के गति पकड़ने की रफ्तार कुछ ढीली हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली के जानकारी के अनुसार अब तक कुल 1207 सैंपल जांच को भेजे गए। इसमें से 991 की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। जिसमें अब तक कुल 45 पाजिटिव पाए गए। जिसमें से दोहरी जांच में 32 निगेटिव हो चुके है। फिलवक्त एक बच्चा सहित कुल 12 प्रवासियों को आइसोलेशन केंद्र में रखकर उनका उपचार चल रहा है। इसकी पुष्टि डीपीएम धनंजय शर्मा ने की।

लॉकडाउन में ईद को लेकर हर घर में दिख रहा उत्साह का माहौल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार