एक जून से सिवान जंक्शन के रास्ते तीन ट्रेनों का होगा परिचालन

सिवान । 25 मार्च के बाद जंक्शन पर कोरोना के सन्नाटे को यात्रियों की चहल पहल फिर से दूर कर देगी। फिलहाल जंक्शन पर श्रमिक ट्रेनों से आने वाले कामगारों के कारण यहां रोजाना ही सुबह से लेकर शाम तक उत्सवी माहौल है, लेकिन असरी रौनक 1 जून के बाद लौटेगी जब स्पेशल ट्रेन से दिल्ली सहित अन्य जगहों से यात्री अपने अपने घर आने जाने के लिए जंक्शन पर पहुंचेंगे। एक जून से सिवान के रास्ते तीन ट्रेनों का परिचालन होगा। इसमें 12565,12566 बिहार संपर्क कांति सुपरफास्ट, 12553,12554 वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन व 04673,04674 शहीद एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलवे द्वारा ट्रेनों की सूची भी जारी कर दी गई है। यात्री 30 दिन पहले टिकटों की बुकिग करा सकेंगे। जन संपर्क अधिकारी,वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि लॉकडाउन पार्ट 4 के बीच रेलवे ने आम नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए 1 जून से 100 जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है इनमें एसी और नॉन एसी के अलावा जनरल कोच भी होगा। इन ट्रेनों में कंफर्म सीट के अलावा आरएसी भी जारी होगा। इसके अलावा वेटिग टिकट भी दिया जाएगा । हालांकि वेटिग टिकट अगर यात्रा वाले दिन तक कंफर्म या आरएसी नहीं हुआ तो ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी। जनरल बोगी में 2एस के आधार पर किराया लिया जाएगा । उसमें भी रिजर्वेशन होगा। इन ट्रेनों में पहले की तरह स्टॉपेज होगा । वरिष्ठ नागरिक होने या छात्र होने की स्थिति में किसी भी तरह की छूट यात्रा किराए में नहीं मिलेगी। कोरोना वायरस को देखते हुए एसी बोगी में अभी कंबल, तौलिया या चादर नहीं दिया जाएगा। इसका इंतजाम खुद करना होगा।

56 दिन बाद खुलीं सैलून व ज्वेलरी की दुकानें, नहीं पहुंचे ग्राहक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार