कोरोना के कारण घरों में ही महिलाओं ने की पूजा

सहरसा। पति के लंबी आयु की कामना लिए पत्नियों द्वारा की जाने वाली वट सावित्री पूजा पर भी लॉकडाउन का असर दिखाई दिया। सुहागिनों ने वटवृक्षों के पास सामूहिक पूजा करने से परहेज करते हुए घरों में गमले में वटवृक्ष का पौधा लगाकर पूजा-अर्चना की।

महिषी की लता पाठक ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर सामूहिक पूजा से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए घर में गमले में वटवृक्ष लगाकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पूजा की गई। डेजी देवी ने बताया कि कोरोना के खतरा को देखते हुए सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आंगन में वटवृक्ष लगाकर पूजा की। मैथिल नवविवाहितों द्वारा वट सावित्री की पूजा विशेष धूमधाम से की जाती है। लेकिन लॉकडाउन के चलते वट सावित्री पूजा पर विशेष असर पड़ा।

अन्य समाचार