क्वारंटाइन सेंटर से 350 लोगों को भेजा गया घर

प्रखंड क्षेत्र में बनाए गए प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटंरों से 350 प्रवासी कामगारों को शुक्रवार को मेडिकल जांच के बाद उनके घर भेजा गया।

बीडीओ बैजू मिश्रा के साथ थानाध्यक्ष कृपाशंकर साह, डॉ. मुकेश कुमार व पंकज कुमार ने प्रखंड के विभिन्न केंद्र पर जाकर जिनकी 14 दिनों की क्वारंटाइन अवधि पूर्ण हो चुकी थी, उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, जो स्वस्थ थे, उन्हें प्रशासन ने घर जाने की अनुमति दे दी। स्थानीय राजकीय डिग्री कॉलेज से सबसे अधिक 197 लोगों को छुट्टी मिली। साथ ही रेफरल अस्पताल में 41 प्रवासियों की स्वास्थ्य जांच कर पंचायत में क्वारंटाइन करने के लिए भेजा गया। इसके साथ ही शारीरिक दूरी बनाकर रहने की सलाह प्रशासनिक अधिकारियों ने दी है।
आरपीएफ ने गर्भवती महिला को उपलब्ध कराया दवा, फल व पानी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार