अब रेड जोन को छोड़ कर शेष प्रवासी रहेंगे होम क्वारंटाइन में

संवाद सूत्र, परबत्ता (खगड़िया ): सीएचसी परब में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बीडीओ रविशंकर कुमार, परबत्ता सीएचसी प्रभारी डॉ. पटवर्धन झा, बीसीएम दीपक कुमार आदि मौजूद थे। इस मौके पर बीडीओ और चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि अब रेड जोन से आने वाले को छोड़कर शेष प्रवासियों को होम क्वारंटाइन में भेजा जाएगा। ऐसे लोगों को यहां पहुंचने पर थर्मल स्क्रैनिग के बाद ही शपथ पत्र लेकर होम क्वारंटाइन में भेजा जाएगा। दिल्ली के आसपास नोएडा, गाजियाबाद तथा अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, पुना, कोलकाता, बेंगलुरू आदि रेड जोन माने जाते हैं। इस मौके पर डॉ. निरंजन कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

घरेलू उपयोग में बढ़ी अंडे की खपत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार