पूर्व मुखिया प्रत्याशी हत्याकांड में मुखिया व भाई गिरफ्तार

सिवान । आंदर थाना क्षेत्र के चित्तौड़ गांव निवासी अनीश कुमार सिंह उर्फ जंगली सिंह की हत्या के मामले में मृतक के बड़ा भाई मनीष कुमार सिंह उर्फ रानू ने गुरुवार की रात आंदर थाना में आवेदन देकर अपने गांव के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष बलिराम सिंह, भाई अमरनाथ सिंह व मुखिया पुत्र बाबूनंद सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है। वहीं स्थानीय पुलिस ने एमएच नगर, दरौली, रघुनाथपुर, हुसैनगंज, असांव थाने की पुलिस के सहयोग से इस हत्या मामले में आरोपित मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष बलिराम सिंह व भाई अमरनाथ सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज करा रही है। फिलहाल मुखिया का पुत्र बाबूनंद सिंह फरार चल रहा है। आवेदन में मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि मेरा भाई इनके खिलाफ पहले मुखिया पद चुनाव लड़ा था। दूसरी बार मुखिया का चुनाव की तैयारी कर रहा था। इस दौरान मुखिया पत्र द्वारा कई बार मेरे भाई को चुनाव नहीं लड़ने की बात कहते हुए जान से मार देने की धमकी दी गई थी। गुरुवार की शाम गांव के ही काली स्थान के समीप धोखा से मेरे भाई को बुलाकर मुखिया व उसके भाई ने पकड़ लिया और मुखिया पुत्र बाबूनंद ने पिस्टल निकालकर मेरे भाई के सिर और छाती में लगातार चार-पांच गोली दाग दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान मुखिया के भाई के बाएं बांह में गोली लग गई है। आंदर थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि मुखिया व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही मुखिया पुत्र बाबू नंद सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक जून से सिवान जंक्शन के रास्ते तीन ट्रेनों का होगा परिचालन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार