बढ़ेगी कोरोना जांच की गति, सदर अस्पताल में लगेगा ट्रूनेट मशीन

जासं, छपरा : सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ट्रू नेट जांच मशीन लगाए जाने की स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है। मई माह के अंत तक इस मशीन को स्थापित कर दिया जाएगा। इस मशीन के लगने से अब यहीं पर कोरोना के संदिग्ध मरीजों का सैंपल कलेक्शन कर जांच हो सकेगा। फिलहाल यहां से सैंपल कलेक्शन कर जांच के लिए पटना भेजा जाता है। यहां इस मशीन के लग जाने से प्रति घंटे 40 सैंपल की जांच की जा सकेगी। राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार इस मशीन से पुल टेस्टिग की जाएगी, जिससे अधिक से अधिक जांच हो सकेगी। वर्तमान समय में यहां प्रतिदिन औसतन एक सौ सेंपल क्लेकशन किया जा रहा है। क्या है पुल टेस्टिग

सिविल सर्जन डा माधवेश्वर झा ने बताया कि पुल टेस्टिग में पांच सैंपल एक साथ मिलाकर जांच की जाती है। उसमें रिपोर्ट निगेटिव आने पर सभी को निगेटिव मान लिया जाता है। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो, पुन: सभी की जांच अलग-अलग की जाती है, जिससे पॉजिटिव मरीज की पहचान की जाती है। पुल टेस्टिग से जांच की प्रक्रिया में तेजी आएगी ।

अन्य समाचार