बड़ी खबर LIVE: एनजीटी का प्रशासनिक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, अगले आदेश तक सभी स्टाफ के आने पर रोक

बिहार के मुजफ्फरपुर के डीएम का दावा, क्वारंटीन शख्स ने निजी कारण से उठाया कदम

#Bihar A migrant worker, who was quarantined at a centre here in Gaighat Block, attempted to immolate himself because of personal issues. He is now under treatment at a hospital: Muzaffarpur District Magistrate (DM) Chandrashekhar Singh pic.twitter.com/Mn8XlQXEc2
एनजीटी का प्रशासनिक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, अगले आदेश तक सभी स्टाफ के आने पर रोक
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के प्रशासनिक सेक्शन में तैनात एक अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल संक्रमित अधिकारी अस्पताल में भर्ती है। लेकिन 19 मई को वह कार्यालय आए थे, जिस कारण अगले आदेश तक एनजीटी परिसर में किसी भी कर्मचारी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल संक्रमित अधिकारी अस्पताल में भर्ती है। लेकिन 19 मई को वह कार्यालय आए थे, जिस कारण अगले आदेश तक एनजीटी परिसर में किसी भी कर्मचारी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
An officer posted in General Admin section in NGT Principal Bench tests COVID19 positive.He had last attended office on May19&is presently hospitalized. No staff permitted to have access to NGT(PB)premises till further decision on May 25: Registrar General,National Green Tribunal
दिल्ली के जामा मस्जिद में अदा की गई अलविदा की नमाज, केवल प्रबंधन के लोग हुए शामिल
Delhi: People offered namaz at Jama Masjid today, on the last Friday of #Ramzan. pic.twitter.com/Sm33LwXW5B
हरियाणा सरकार का शादियों के लिए निर्देश, मेहमानों को फोन में रखना होगा आरोग्य सेतु ऐप
हरियाणा सरकार ने बाल काटने वाले सैलून, नाई की दुकानें खोलने और विवाह समारोह के लिए एसओपी जारी किया है। इसके तहत सैलून/नाई की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रोकने के लिए टोकन सिस्टम लागू होगा और शादियों में सभी मेहमानों को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा।
Government of Haryana issues SOP for hair cutting salons and barber shops and advisory for performing marriage function. Appointments or token to be adopted to stagger client's entry at salons/barber shops. All guests should have downloaded Aarogya Setu App on their mobile. pic.twitter.com/DI3KwnwTN4
तेलंगाना में आज कोरोना के 62 नए मरीज मिले, राज्य में 1761 संक्रमित
62 new COVID19 positive cases reported today, taking the total number of positive cases in the state to 1761 including 1043 cured/discharged & 48 deaths: Telangana Health Department pic.twitter.com/UEo9YQoJjW
राजस्थान में आज कोरोना के 267 नए केस मिले, संक्रमितों की कुल संख्या 6494 हुई
267 new COVID19 cases reported today; the total number of positive cases in the state now stands at 6494: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/eMmMGoCmO1
दिल्ली सरकार ने बढ़ाई डीटीसी बसों की संख्या, लगातार बढ़ रही सवारियों की संख्या
Movement of buses, DTC as well as Cluster, commenced from May 19. Outshedding of buses on May 19 was 2259, which increased to 3535 on 20th & further to 3983 on 21st. Ridership has also been increasing from 157731 on 19th to 328484 on 20th & further to 352661 on 21st:Govt of Delhi
असम में आज कोरोना के 29 नए केस मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 259 पहुंची
29 cases are confirmed #COVID19 positive- 26 from Sarusajai quarantine centre and 1 each from Nagaon, Sivasagar and Tinsukia. The total number of positive cases in the state is now 259: Assam Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/MKOuUtlhmK
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में देखा गया दुर्लभ ब्लैक पैंथर, टाइगर रिजर्व के कैमरों ने किया कैद
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित अचनकमार टाइगर रिजर्व में 25 मार्च से 25 अप्रैल के बीच एक ब्लैक पैंथर को कई बार देखा गया। टाइगर रिजर्व में लगे ट्रैप कैमरों ने इस दुर्लभ प्राणी को कैद किया है। वन संरक्षक ने बताया कि यह बहुत दुर्लभ प्राणी है, इसके बारे में पता लगाया जाएगा।
Chhattisgarh: A black panther was captured multiple times between 25th March to 25th April, on the trap cameras installed at Achanakmar Tiger Reserve in Bilaspur. pic.twitter.com/Wa9OPZTRDq
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 135 नए केस मिले, 6 मरीजों ने तोड़ा दम, अब तक 199 मौत
135 new #COVID19 confirmed cases, 6 deaths & 28 discharged today. Total cases confirmed in the state till 22nd May is 3322, including 1249 discharged and 199 deaths: Department of Health and Family Welfare, Govt of West Bengal pic.twitter.com/QSPefxNiNW
जम्मू कश्मीर सरकार 10000 पदों के लिए वैकेंसी निकालेगी
Jammu and Kashmir Govt to notify over 10,000 posts for accelerated recruitment for domiciles; recruitment at all levels- doctors, vets, Panchayat accounts assistants & class-IV employees: Jammu and Kashmir administration
गुजरात में सड़क किनारे मृत मिला कोरोना मरीज, अस्पताल ने भर्ती करने से कर दिया था इनकार
Later, he was sent to his home in a state-run bus. But, he spent the night at a bus stop. Next morning, his body was found at the bus stop. The police can give more details as the postmortem was conducted by them: Officer on Special Duty-COVID19, Ahmedabad Civil Hospital, Gujarat
सरकार ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर आदेश बदला, गैर लक्षण वाले हेल्थ वर्क्स को भी दिया जाएगा
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के लिए रोगनिरोधी के रूप में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) के उपयोग पर अपने गाइडलाइन में बदलाव किया है। सरकार ने अब इसे गैर-कोरोना और कोरोना क्षेत्रों में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए भी विस्तारित किया है।
Central Govt revises the advisory on the use of Hydroxychloroquine (HCQ) as prophylactic for #COVID19 infection. Govt has now expanded it to asymptomatic healthcare and frontline workers deployed in non-COVID and COVID areas. pic.twitter.com/ORsfTCxwa5
महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रही बस में महिला ने बच्चे को जन्म दिया, दोनों सुरक्षित
Indore: A woman gave birth onboard a bus travelling to Uttar Pradesh from Maharashtra today. Nodal Officer-COVID19 says, "The delivery of the baby happened on board the bus near Rau. Immediately, both the mother and the child were admitted to a hospital, both are doing well". pic.twitter.com/0YFtb9uQEG
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर राइफल ग्रेनेड से किया हमला
Jammu and Kashmir: Terrorists fire rifle-grenade at a joint Naka party of CRPF and police at Karnabal in Pulwama district, joint forces retaliate; more details awaited
गंभीर बीमार जीएन साईबाबा की बेल याचिका खारिज, नागपुर हाईकोर्ट ने लॉकडाउन के बाद आने को कहा
The court said that GN Saibaba can apply afresh after the lockdown is over and the area is declared free from containment zone. https://t.co/iB1S3z0BIC
महाराष्ट्र में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 2940 पॉजिटिव मरीज मिले, कुल संक्रमित 44582
महाराष्ट्र में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में 2940 कोरोना के मरीज मिले हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 44582 पहुंच गई है। अकेले मुंबई में आज 1751 पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से धारावी से 55 केस मिले हैं।
Maharashtra records highest spike of 2940 COVID-19 cases in a single day today, taking the total number of positive cases in the state to 44,582: State Health Department pic.twitter.com/75H7Ha54PP
झारखंड में आज कोरोना के 15 नए केस मिले, संक्रमितों की संख्या 323 पहुंची
15 new COVID19 cases reported in the state today, total number of cases in the state now stands at 323: Jharkhand Health Secretary Nitin Madan Kulkarni
गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 363 केस मिले, अब तक 802 लोगों की हो चुकी है मौत
In last 24 hours, 363 new COVID 19 cases reported in Gujarat, taking the state's tally to 13,273 cases including 5880 cured/discharged and 802 deaths: State Health Department
मुंबई में आज कोरोना के 1751 नए केस मिले, अकेले धारावी में 53 केस, 27 संक्रमितों ने तोड़ा दम
1751 new COVID19 positive cases, 27 deaths reported in Mumbai today; total positive case rise to 27,068: Municipal Corporation Greater Mumbai pic.twitter.com/vn6E4K2W7Q
स्पेशल ट्रेनों की 15 जोड़ी की अग्रिम आरक्षण अवधि 7 से 30 दिनों तक बढ़ाई जाएगी: रेलवे
रेलवे ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों (12 मई 2020 से चलने वाली) की 15 जोड़ी की अग्रिम आरक्षण अवधि 7 से 30 दिनों तक बढ़ाई जाएगी
There shall be no Tatkal booking in these trains. RAC/Waiting list tickets will be issued in these trains as per extant instructions applicable. However waitlisted passengers will not be allowed to board these trains: Rajesh Dutt Bajpai, Executive Director(I&P), Railways Ministry https://t.co/0BZEzwG9Rz
31 मई से शुरू होने वाली विशेष ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग में बदलाव
Ticket booking changes applicable for special trains starting May 31: Railways
महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड कोरोना के 2940 मामले सामने आए हैं
महाराष्ट्र में कोरोना ने तोड़ा रेकॉर्ड, एक दिन में मिले सबसे ज्यादा 2940 नए केस। राज्य में आंकड़ा बढ़कर 44582 हुआ।
Maharashtra records highest spike of 2940 COVID-19 cases in a single day today, taking the total number of positive cases in the state to 44,582: State Health Department pic.twitter.com/75H7Ha54PP
हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़कर 1067 पहुंचे
The state's total number of COVID19 positive cases now stands at 1067, with 37 new cases reported today: Haryana Health Department pic.twitter.com/TUuiQSVA2Y
राहुल गांधी बोले- केंद्र को जितनी राज्यों की मदद करनी चाहिए थी, उतनी नहीं की
राहुल जी ने संबोधन में कहा-:"और एक ज़रूरी बात, कोरोना से लड़ाई ज़िलों व प्रांतों में लड़ी जा रही है।केंद्र नेत्रत्व कर सकता है।पर जैसे केंद्र को प्रांतों की मदद करनी चाहिए थी, वह नही हुआ। ये राजनीति नही देशहित में सच मानने की बात है और प्रान्तों को ताक़त व आर्थिक मदद देने की" https://t.co/jzyiZe48F5
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पाकिस्तान विमान हादसे को लेकर दुख जताया
I'm sorry to hear about the air crash in Pakistan in which many lives have been lost. News of survivors is a ray of hope & I pray that there are many miraculous stories of survival tonight. My deepest condolences to the families of those who have perished.
पंजाब में अबतक 2 हजार से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं
Total number of COVID19 positive cases in the state now stands at 2029 including 143 active cases, 1847 recovered and 39 deaths: Punjab Health Department pic.twitter.com/ZJePS0EYVS
चंडीगढ़ में अब तक 219 कोरोना के मामले सामने आए हैं
The total number of positive cases in Chandigarh is now 219 including 178 discharged: Chandigarh Health Department pic.twitter.com/BVuiiT1Ny9
गोवा में आज कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं।
2 people test positive for COVID19 in the state today, taking the total number of positive cases in the state to 54 including 38 active cases and 16 recovered: Goa Health Department pic.twitter.com/9TnJP99rue
शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने नीतीश को लिखा पत्र
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने शुक्रवार को शिक्षकों के वेतन और बकाया भुगतान समय पर नहीं होने पर चिंता प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है। झा ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि सरकार तुरन्त इसका संज्ञान लेते हुए हर कोटि के शिक्षकों को अविलम्ब उनका वेतन और बकाया भुगतान करवाने का कष्ट करें।
डा़ झा ने यह आग्रह किया है कि मासिक वेतन एवं सातवें वेतन के एरियर भुगतान में न्यायालय के आदेशों के आलोक में कोषांग की स्थिति को अंतिम रूप से स्पष्ट कर दिया जाए, तब तक भुगतान पर रोक के आदेश को वापस ले लिया जाए। पत्र में कहा गया है कि सरकार के शिक्षा विरोधी नीति एवं निर्णयों के कारण बार-बार हर कोटि के शिक्षकों को कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है, चाहे वो वित्तरहित शिक्षक हो या नियोजित शिक्षक हो, या मदरसा के शिक्षक हों, या संस्कृत के शिक्षक हों, या फिर अन्य कोई शिक्षक हो।
केजरीवाल ने बंगाल, ओडिशा को मदद की पेशकश की
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण हुई तबाही के मद्देनजर दोनों राज्यों को मदद की पेशकश की है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संबोधित ट्वीट्स की एक श्रंखला में केजरीवाल ने अपने और दिल्ली के लोगों की तरफ से मदद की पेशकश की।
हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर में आज कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं
Twelve fresh cases of #COVID19 have been reported in Hamirpur today, says District Magistrate Harikesh Meena. With this, the total number of cases has risen to 164 in Himachal Pradesh out of which 102 cases are active.
21 मई तक गुजरात से रवाना हुईं 699 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
21 मई तक गुजरात से रवाना हुईं 699 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें। इसके जरिए लगभग 10.15 लोग अपने घर पहुंचे।
699 Shramik special trains ran from Gujarat till May 21, carrying 10.15 lakh migrant workers: Gujarat CMO
गौतमबुदध नगर में 5 और नए मामले सामने आए हैं
5 new COVID19 positive cases reported today, taking the total number of positive cases in the district to 307: District Surveillance Officer, Gautam Budh Nagar district pic.twitter.com/IWnTCURjVM
तेजपुर क्वारंटाइन सेंटर के 6 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए हैं: असम मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा
असम मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि तेजपुर क्वारंटाइन सेंटर के 6 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए हैं, ये सभी सोनितपुर ज़िले के हैं। असम में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 222 है।
6 persons from Tezpur quarantine centre are found #COVID19 positive, all of them belong to Sonitpur district. Total number of positive cases in Assam is now 222: Assam Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/u4lYOA1Q2G
तत्काल आवश्यकता को ​देखते हुए हमने 500 करोड़ रुपये एडवांस व्यवस्था के तौर पर ओडिशा को देने का फैसला किया है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तत्काल आवश्यकता को देखते हुए हमने 500 करोड़ रुपये एडवांस व्यवस्था के तौर पर ओडिशा को देने का फैसला किया है।
Govt of India announces Rs 500 Crore for Odisha, as a measure in advance. Govt will further help Odisha govt and make rest of the arrangements to come out of this crisis, after the complete survey and the formation of a rehabilitation plan: PM Narendra Modi #CycloneAmphan pic.twitter.com/Zl6geN65qo
'अम्फान' तूफान प्रभावित इलाकों के हवाई दौरे के बाद भुवनेश्वर में सीएम पटनायक और अधिकारियों के साथ पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक
Odisha: Prime Minister Narendra Modi holds a review meeting with senior officials and minister of the state in Bhubaneswar after his aerial survey of the areas affected due to #CycloneAmphan. CM Naveen Patnaik, Union Ministers Dharmendra Pradhan & Pratap Sarangi are also present. pic.twitter.com/MZEHtn4wxt
21 मई शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक कर्नाटक में कोरोना वायरस के 138 नए मामले सामने आए हैं
21 मई शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक कर्नाटक में कोरोना वायरस के 138 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,743 हो गई है, इसमें 1,104 सक्रिय मामले शामिल हैं
138 new COVID19 positive cases reported in the state from May 21, 5pm to 5pm today, taking the total number of cases in the state to 1743 including 597 discharges: Karnataka Health Department pic.twitter.com/WratKOfAC1
बिहार में आज कोरोना वायरस के 118 और मामले सामने आए हैं
बिहार में आज कोरोना वायरस के 118 और मामले सामने आए हैं, अब राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,105 हो गई है
118 more #COVID19 positive cases reported in Bihar taking the total to 2105: State Health Ministry
नेपाल ने 'अंफान तूफान' की वजह से भारत में हुए जान-माल के नुकसान पर दुख जताया है।
Nepal govt is grieved over loss of lives & destruction of properties in West Bengal by #CycloneAmphan. Govt extends its heartfelt condolences to bereaved families of deceased as well as to Indian Govt. It also wishes speedy recovery of injured: Ministry of Foreign Affairs, Nepal pic.twitter.com/V2oo4VNMLt
केरल में आज कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं
केरल में आज कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं, ये राज्य में एक दिन में कोरोना के मामलों में सबसे बड़ी बढ़त है। इन 42 मामलों में से 17विदेश से लौटे हैं और 21 महाराष्ट्र से। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 732 है इसमें 216 सक्रिय मामले हैं
Kerala records largest single day rise in COVID-19 cases with 42 cases today. Out of 42 positive cases reported today, 17 returned from abroad& 21 returned from Maharashtra. The total number of positive cases in the state is now 732 incl. 216 active cases: Kerala CM P. Vijayan pic.twitter.com/1uQwe1Ccf2
विमान हादसे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुख व्यक्त किया है
विमान हादसे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुख व्यक्त किया है और तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने इस हादसे के पीड़ित लोगों के परिवार वालों के लिए संवेदना जताई है।
Shocked & saddened by the PIA crash. Am in touch with PIA CEO Arshad Malik, who has left for Karachi & with the rescue & relief teams on ground as this is the priority right now. Immediate inquiry will be instituted. Prayers & condolences go to families of the deceased.
कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या उत्तर प्रदेश में 2243 तक पहुंच गई है
कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या उत्तर प्रदेश में 2243 तक पहुंच गई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 263 और लोग कोरोना पॉजिटिव के मरीज सामने आए हैं।
Number of active cases of #COVID19 has reached 2243 in Uttar Pradesh, with 263 more people testing positive in the last 24 hours. 3238 people have recovered from the disease while 138 others lost their lives: Uttar Pradesh Principal Health Secretary Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/QQHUqLb8KA
लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से 18.24 लाख से अधिक मजदूर उत्तर प्रदेश लौट आए हैं: अवनीश अवस्थी
Over 18.24 lakh labourers have returned to Uttar Pradesh from other states during #lockdown. Over 12.33 lakh people have returned by 930 'Shramik Special' trains. The govt has approved 1199 trains to bring back migrant workers: UP Additional Chief Secretary (Home) Awanish Awasthi pic.twitter.com/Sy4AlQ2C3S
पीएम ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का जो ऐलान किया, यह एक क्रूर मजाक बन गया: सोनिया गांधी
विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि सभी बड़े अर्थशास्त्रियों ने कहा कि बड़े फिस्कल स्टिमुलस की जरूरत है। पीएम ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का जो ऐलान किया और वित्त मंत्री ने 5 दिन में उसे समझाया, यह एक क्रूर मजाक बन गया है।
The defining image of the pandemic has been the lakhs of migrant workers, many with children, walking hundreds of kilometers, without money, food or medicines, desperate to reach their home states: Congress interim president Sonia Gandhi https://t.co/2RQZLYQ6ec
BSF में 24 घंटे में कोरोना के 24 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या 108 हुई
सीमा सुरक्षा बल(BSF) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए हैं, सीमा सुरक्षा बल में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 108 है
24 new COVID19 positive cases reported, in the last 24 hours; the total number of active cases in BSF is now 108: Border Security Force (BSF)
पाकिस्तान: कराची में ऑबादी वाले इलाके में गिरा घरेलू विमान, 100 लोग थे सवार
Karachi: A Pakistan International Airlines (PIA) flight carrying close to 100 people from Lahore to Karachi crashes near a residential colony near Karachi airport pic.twitter.com/elZsBdrYle
हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर में कोरोना के 12 केस आए सामने, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 164 हुई
12 people have tested positive for COVID19 in the district: Hamirpur Deputy Commissioner Harikesh Meena The total number of COVID19 positive cases in Himachal Pradesh is now 164.
दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने WHO के कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने WHO के कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा, "मैं इस बात से अवगत हूं कि मैं वैश्विक संकट के समय इस ऑफिस में दाखिल हो रहा हूं। यह सभी चुनौतियां एक साझी प्रतिक्रिया की मांग करती हैं, क्योंकि यह साझी चुनौतियां हैं जो साझी जिम्मेदारी से काम करने की मांग करती हैं।"
I am aware I am entering this office at a time of global crisis on account of this pandemic. At a time, when we all understand that there will be many health challenges in the next 2 decades. All these challenges demand a shared response: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/UjECPuNHgr
24 घंटे में ITBP में कोरोना का एक और केस आया सामने, कुल संख्या 105 हुई
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का 1 मामला सामने आया है, ITBP में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 105 हो गई है।
The total number of COVID19 positive cases in Indo-Tibetan Border Police (ITBP) is now 105, with 1 person testing positive in the last 24 hours: ITBP
कोरोना महामारी को लेकर विपक्षी दलों की बैठक, सोनिया गांधी ने कई चीजों को लेकर जताई चिंता
कोरोना महामारी पर विपक्षी दलों की बैठक की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबोधन से हुई। उन्होंने सबसे पहले बंगाल और ओडिशा में अम्फान तूफान में मारे गए 80 लोगों को लेकर दुख जताया और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
कोरोना के मुद्दे पर बोलते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि देश में कोरोना महामारी फैलने और देश में कोरोना का एक केस आने से पहले ही देश आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश की आर्थिक हालत बिगड़ने के बीछे नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसले हैं, जिसे सरकार ने लिया था। 201-18 से ही देश की अर्थव्यवस्था की हालत बिगड़नी शुरू हो गई थी। जीडीपी में भारी गिरावट देखी गई। बावजूद इसके सरकार अपनी गुमराह करने वाली नीतियों और अक्षम शासन के साथ आगे बढ़ी।
Congress President Smt Sonia Gandhi's opening remarks at the meeting of 22 like-minded Parties via video conferencing. pic.twitter.com/aRjXV3r7Sq
उत्तराखंड में आज 3 बजे तक कोरोना वायरस के 5 नए केस आए सामने
5 new COVID19 cases reported in the state till 3pm today, taking the total number of positive cases in the state to 151: Uttarakhand Health Department pic.twitter.com/SNrIQOBI4F
पाकिस्तान: कराची एयरपोर्ट के पास लाहौर से कराची की फ्लाइट क्रैश, विमान में 100 लोग थे सवार
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की लाहौर से कराची जाने वाली एक फ्लाइट कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में 100 लोग सवार थे। पाकिस्तानी मीडिया ने यह खबर दी है।
Pakistan International Airlines (PIA) flight from Lahore to Karachi crashes near Karachi Airport: Pakistan media pic.twitter.com/jyDTkoQ2nf
अम्फान तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का दौरान करने के लिए बंगाल के बाद पीएम मोदी ओडिशा पहुंचे
Odisha: PM Narendra Modi received by CM Naveen Patnaik and Governor Ganeshi Lal on arrival at Bhubaneswar Airport. The PM will be conducting an aerial survey of the areas affected by #CycloneAmphan. pic.twitter.com/QsQmXBZmU9
CISCE बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं 2 जुलाई से 12 जुलाई के बीच होंगी
CISCE board examinations for the remaining subjects/papers of class 10 to be held from 2nd July to 12th July 2020. Examinations for the remaining subjects/papers of class 12 to be held from 1st July to 14th July 2020: Council for the Indian School Certificate Examinations (CISCE) pic.twitter.com/G4pCDBppBQ
पीएम ने 1000 करोड़ रुपये की घोषणा की, ये नहीं बताया कि ये एडवांस होगा या फिर पैकेज: सीएम ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "प्रधानमंत्री ने इमरजेंसी फंड के तौर पर 1,000 करोड़ रुपये की घोषणा की है, लेकिन उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया है कि ये एडवांस होगा या फिर पैकेज। उन्होंने कहा कि इसका फैसला बाद में किया जाएगा।"
We've to help people so we've started relief work. I told PM that we'll get Rs 53,000 Cr from central govt regarding food subsidy, social schemes & central schemes wherever our money is there. So I said you try to give some money to us so that we can work in this crisis: WB CM https://t.co/J7gzruZ7bh
मुंबई: टिकटों की बुकिंग के लिए लोग रेलवे काउंटर्स पर लगे
Maharashtra: People queue up at a ticket counter of Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus in Mumbai as the Railways allows operation of reservation counters & common service centers. pic.twitter.com/IQ5cC9cCfg
कल से आज तक 13 लाख यात्रियों ने टिकटों की बुकिंग की: रेलवे
देश के विभिन्न स्टेशनों को जोड़ने वाली 230 ट्रेनों के लिए सभी श्रेणी के लिए टिकटों की बुकिंग जारी है। रेलवे ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग और रेलवे आरक्षण काउंटरों के माध्यम से टिकट उपलब्ध है। कल से 13 लाख से अधिक यात्रियों ने टिकट बुक किया है।
Railway Reservation is open for public in all classes of 230 trains connecting various stations in the country. Bookings available online as well as through Railway reservation Counters. Since yesterday, more than 13 lakh passengers have booked the ticket: Ministry of Railways pic.twitter.com/3OHmbVjBKP
पालघर मॉब लिंचिंग केस: CBI जांच की मांग वाली याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में 2 हफ्ते के लिए सुनवाई स्थगित
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई दो हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है। याचिका में पालघर मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई है। मामले की अगली सुनवाई अब 5 जून को होगी।
Bombay High Court has adjourned for two weeks the hearing of the plea filed by Supreme Court lawyer Alakh Alok Srivastava seeking CBI investigation in Palghar lynching case and has directed it to be listed on 5th June pic.twitter.com/DAs7vfFIzJ
राजस्थान में कोरोना के 150 नए केस आए सामने, एक और मौत
राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 150 मामले सामने आए हैं और 1 मौत हुई है। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 6,377 है, इसमें 152 मौतें, 3,562 ठीक और 3,187 डिस्चार्ज हो चुके मामले शामिल हैं।
A total of 150 #COVID19 positive cases, 1 death, 77 recovered and 72 discharged reported in Rajasthan today so far. The total number of positive cases in the state stands at 6377, including 152 deaths, 3562 recovered and 3187 discharged: State Health Department pic.twitter.com/iEApDIxoNh
पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से भारी तबाही, लगातार तस्वीरें आ रही हैं सामने
West Bengal: Severe damage caused to houses and trees uprooted in Bijoygarh area Kolkata due to #CycloneAmphan. pic.twitter.com/GK7Rda0Sqv
घरेलू विमानों की टिकट बुकिंग आज से शुरू
We have started bookings for domestic flights: Air IndiaIndian airlines to operate a total of 8,428 flights each week for the next three months from May 25 to August 25, after Central Government announced the resumption of domestic flights, amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/8tDGKfinjI
दिल्ली: रोजे के आखिरी जुमे को जामा मस्जिद इलाके में पुलिस का मार्च, घर में नमाज पढ़ने की अपील
रोजे के आखिरी जुमे को दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में पुलिस ने मार्च किया। इस दौरान लोगों से घरों में नमाज पढ़ने की अपील की।
Delhi Police conducted flag march in the area near Jama Masjid, earlier today, requesting people to offer prayers at their homes on the last Friday of Ramzan month, in wake of #COVID19 outbreak. pic.twitter.com/Y2Si3R6ebC
मणिपुर में कोरोना वायरस का एक नया मामला आया सामने
मणिपुर में आज कोरोना का एक नया केस सामने आया है। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 26 हो गई है, जिसमें 24 सक्रिय मामले शामिल हैं।
One new #COVID19 positive case has been reported in Manipur today. Total number of positive cases stand at 26 which includes 24 active cases: Health Department, Manipur
दिल्ली के शाहीन बाग में 5 महीने के बाद खुली दुकानें
कोरोना लॉकडाउन में दी गई छूट के बाद दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में दुकानें फिर से खुली हैं। इलाके में दुकानें लगभग 5 महीनों के बाद खुलीं हैं। सीएए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान यह दुकानें बंद कर दी गई थीं।
Delhi: Shops reopened in Shaheen Bagh area after relaxations in the fourth phase of #CoronavirusLockdown. The shops in the area have opened after almost 5 months as they were also closed during #AntiCAA protests. pic.twitter.com/sFQFVgypY7
गुजरातः 12 साल की उम्र में एक हादसे में हाथ और पैर गंवाने वाले शिवम सोलंकी ने स्टेट बोर्ड की 12वीं की साइंस स्ट्रीम में 92 फीसदी अंक हासिल किए हैं
गुजरात में 12 साल की उम्र में एक हादसे में हाथ और पैर गंवाने वाले शिवम सोलंकी ने स्टेट बोर्ड की 12वीं की साइंस स्ट्रीम में 92 फीसदी अंक हासिल किए हैं। शिवम का कपना डॉक्टर बनने का है।
Gujarat: Shivam Solanki, who lost his arms & a leg in an accident at the age of 12, has scored 92% marks in state board exams for the science stream of Class 12. "I want to become a doctor, if not, I want to serve people by joining any other related service," he says. (20.5.2020) pic.twitter.com/vo6or3k7rb
भीमा कोरेगांव केस: गौतम नवलखा ने मेडिकल ग्राउंड पर दिल्ली HC में अंतरिम जमानत याचिका लगाई
भीमा कोरेगांव मामले में गौतम नवलखा ने मेडिकल ग्राउंड पर दिल्ली कोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका लगाई है। वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। आज याचिका पर सुनवाई होगी।
Bhima Koregaon Case: Gautam Navlakha has moved an interim bail in Delhi High Court on medical ground. He is currently lodged in the Tihar jail. Hearing to be held today.
अम्फान चक्रवात के मद्देनजर बंगाल की तत्काल सहायता के लिए पीएम ने 1000 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की
अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की तत्काल सहायता के लिए पीएम मोदी ने 1000 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की है। पीएम मोदी ने कहा, "अम्फान चक्रवात से निपटने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर भरसक प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद करीब 80 लोगों का जीवन नहीं बचा पाए। इसका हम सभी को दुख है और जिन परिवारों ने अपना स्वजन खोया है, उनके प्रति केंद्र और राज्य सरकार की संवेदनाएं हैं।"
चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य के अन्य अधिकारियों के साथ अम्फान चक्रवात पर बशीरहाट में समीक्षा बैठक की।
Rs 1000 crore allocated by central government for immediate assistance of West Bengal in the wake of #CycloneAmphan: PM Modi pic.twitter.com/HPYDMtnn5K
कर्नाटक में कोरोना के 105 नए केस आए सामने
105 new #COVID19 positive cases have been reported in Karnataka from 5 pm yesterday till 12 noon today; taking the total number of positive cases to 1710. There are 1080 active cases: Health Department, Karnataka pic.twitter.com/emY2V9wJgM
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 660 नए केस आए सामने, 14 लोगों की मौत
Delhi reports 660 new #COVID19 positive cases and 14 deaths in last 24 hours. Total positive cases stand at 12,319 and death toll is at 208. There are 6214 active cases. pic.twitter.com/tAzKKnUxgt
काशी के ज्योतिषियों ने कोरोना को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, शनि जयंती पर 972 साल बाद बना ये संयोग
देश में कोरोना लॉकडाउन के बीच वाराणसी के ज्योतिषियों ने कोरोना को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। आज 22 मई है यानी शनि जयंती। ज्योतिषियों ने 972 वर्षों बाद शनि जयंती पर बन रहे विशेष संयोग के बारे में बताया है। ज्योतिषियों के मुताबिक, शनि जयंती पर चार ग्रह एक ही राशि में रहेंगे। माना जा रहा है कि इस संयोग से 22 मई शनि जयंती के बाद से कोरोना महामारी में कमी आ सकती है।
चंडीगढ़ में कोरोना के 16 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या 89 हुई
16 new #COVID19 positive cases have been reported in Chhattisgarh today. Total active cases stand at 89: State Health Department.
महाराष्ट्र के पुणे में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
महाराष्ट्र के पुणे के कुरकुंभ एमआईडीसी क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद भीषण आग लग गई है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
Pune: Fire broke out at a chemical factory in Kurkumbh MIDC area. Five fire tenders have been rushed to the spot. More details awaited. #Maharashtra pic.twitter.com/fLq1rxuSAX
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या अब 2,514 हो गई है, जिसमें 728 सक्रिय मामले शामिल हैं।
In last 24 hours, 62 #COVID19 positive cases have been reported in Andhra Pradesh. Total cases rise to 2514 including 728 active cases: Arja Srikanth, State Nodal Officer pic.twitter.com/C6gdnm40iq
पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हुई
Till now we have got the information that 80 people have died: West Bengal CM Mamata Banerjee #CycloneAmphan pic.twitter.com/PyXqSZNmO7
असम: क्वारंटाइन सेंटर में दो लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि
असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "हमारे जोरहाट केंद्र में सिवासागर के दो व्यक्ति कोरो से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 214 हो गई हैं।
Two persons from Sivasagar in quarantine at our Jorhat centre are found #COVID19 positive. Total cases in the state stand at 214: Assam Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/Q4aUygFfML
महाराष्ट्र में पिछले 48 घंटे में 278 जवानों में हुई कोरोना की पुष्टि
In the last 48 hours, 278 police personnel have tested positive for #COVID19. The total number of positive cases in Maharashtra Police is now 1,666 including 1,177 active cases, 473 recovered and 16 deaths: Maharashtra Police pic.twitter.com/7b3gpCQm7S
महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1,666 हुई
महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1,666 हो गई है। फोर्स में 1,177 सक्रिय मामले और 16 मौतें हुई हैं।
Number of #COVID19 cases rises to 1666 in Maharashtra Police. Number of active cases & deaths stands at 1177 & 16, respectively in the force: Maharashtra Police
अम्फान प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे पीएम मोदी
Prime Minister Narendra Modi received by West Bengal CM Mamata Banerjee on arrival at Kolkata Airport. The PM will be conducting an aerial survey of the areas affected by #CycloneAmphan. pic.twitter.com/gnsBx9maye
दिल्ली: लॉकडाउन 4.0 में छूट के बाद ITO में लगा लंबा ट्रैफिक
Heavy traffic congestion seen at ITO in Delhi. #lockdown pic.twitter.com/lsDvnPpMNH
ओडिशा: रेलवे के टिकट काउंटरों पर लोग टिकट लेने के लिए लाइन में लगे
Odisha: People line-up at ticket counters of Bhubaneswar Railway Station as Indian Railways today resumed reservation counters & Common Service Centers to book train tickets. pic.twitter.com/2KLpF05f5y
RBI गवर्नर ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट कटौती की घोषणा की, आपकी लोन-EMI हो सकती है सस्ती
देश में कोरोना संकट के बीच आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस से बात करते हुए रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट कटौती की घोषणा की है। इसके साथ ही आपकी लोन-EMI सस्ती हो सकती है। इससे पहले 27 मार्च को आरबीआई गवर्नर ने 0.75 फीसदी कटौती का ऐलान किया था।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2020-21 में जीडीपी की वृद्धि नेगेटिव श्रेणी में बने रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मांग और उत्पादन में कमी आई है। अप्रैल महीने में निर्यात में 60.3 फीसदी की कमी आई है। उन्होंने बताया कि मार्च में औद्योगिक उत्पादन में 17 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि कोर इंडस्टिरीज के आउटपुट में 6.5 फीसदी की कमी हुई है और मैन्युफेक्चरिंग में 21 फीसदी की गिरावट हुई है।
RBI गवर्नर के प्रेस कांफ्रेंस की बड़ी बातें:
The repo rate cut by 40 basis points from 4.4 % to 4%. Reverse repo rate stands reduced to 3.35%: Reserve Bank of India (RBI) Governor Shaktikanta Das pic.twitter.com/z9N8fr7vRT
ओडिशा में कोरोना के 86 नए केस आए सामने
ओडिशा में आज कोरोना के 86 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1189 हो गई है।
86 new #COVID19 positive cases have been reported in Odisha today. Total positive cases in the state stand at 1189: Odisha Health Department
राजस्थान में कोरोना के 54 नए मामले आए सामने, एक और मौत
राजस्थान में आज सुबह 9 बजे तक कोरोना के 54 नए मामले सामने आए हैं और 1 की मौत हुई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 6,281 हो गई है, जिसमें 2,587 सक्रिय मामले और 152 मौतें शामिल हैं।
54 new #COVID19 cases & 1 death reported in Rajasthan today, as of 9 am. Total number of cases in the state is now at 6281, including 2587 active cases & 152 deaths: State Health Department pic.twitter.com/ZlNwLx9oSK
कोरोना संकट के बीच थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे RBI गवर्नर, कर सकते हैं बड़ा ऐलान
देश में कोरोना संकट के बीच आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इस दौरान वे बड़ा ऐलान कर सकते हैं। माना जा रहा है कि वे लोन मोरटोरियम जो इस महीने खत्म होने जा रही है उसकी मियाद को 2 से 3 महीने के लिए और बढ़ा सकते हैं।
# LIVE via ANI FB: Reserve Bank of India (RBI) Governor Shaktikanta Das holds a briefing. https://t.co/3mo97GEPcV pic.twitter.com/pClhgD1ia7
कोरोना लॉकडाउन 4 के मद्देनजर दिल्ली HC ने 31 मई तक सभी अधीनस्थ न्यायालयों, जिला अदालत के कामकाज को निलंबित किया
कोरोना लॉकडाउन चार के मद्देनजर दिल्ली उच्च न्यायालय ने 31 मई तक दिल्ली के सभी अधीनस्थ न्यायालयों और जिला अदालत के कामकाज को निलंबित कर दिया है।
In view of 4th phase of #CoronavirusLockdown, Delhi High Court further suspended the functioning of all subordinate courts and district court of Delhi till 31st May. Earlier the concern committee to Delhi HC had suspended the functioning of all subordinate court till 23rd May. pic.twitter.com/trw56U8cuU
नेपाल में कोरोना का 30 नए केस आए सामने
30 new #COVID19 cases have been confirmed on Friday morning. Total cases stand at 487 with 3 deaths and 49 recoveries: Health Ministry, Nepal
देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में रिकॉर्ड 6088 नए केस आए सामने, 148 लोगों की मौत
देश भर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 6088 नए केस सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हो गई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 118447 तक पहुंच गई है। अब तक 3583 लोगों की मौत हो चुकी है।
Spike of 6088 #COVID19 cases and 148 deaths in last 24 hours. https://t.co/r9eSU77JqF
अम्फान तूफान प्रभावित बंगाल का दौरा करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से पीएम मोदी रवाना
अम्फान तूफान से प्रभावित पश्चिम बंगाल का दौरा का करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हो गए हैं। वह आज प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बाद ओडिशा भी जाएंगे।
Prime Minister Narendra Modi leaves from Delhi for West Bengal to take stock of the situation in the wake of #CycloneAmphan. He will conduct aerial surveys and take part in review meetings later today. PM Modi will also visit Odisha later today. pic.twitter.com/J6GC7vrMJP
मणिपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
मणिपुर के पूर्व उखरुल में आज सबुह 03:26 बजे भूकंप झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर 3.6 भूकंप की तीव्रता आंकी गई है।
An earthquake with a magnitude of 3.6 on the Richter Scale hit 43 km East of Ukhrul, Manipur today at 03:26 am: National Center for Seismology (NCS)
अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1255 लोगों की मौत
The United States adds 1,255 #Coronavirus deaths in 24 hours: AFP news agency quoting Johns Hopkins
रेलवे स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट बुकिंग शुरू, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोग लाइन में लगे
आज से रेलवे स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट बुकिंग शुरू होगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल रिजर्वेशन सेंटर के बाहर अभी से लोग लाइन लगा के खड़े हुए हैं। एक व्यक्ति ने बताया, "हमें जब कल रात को इसकी जानकारी मिली तो हम आज सुबह 4 बजे ही यहां आ गए। टिकट मिल जाएगा तो हम अपने घर जा सकेंगे।"
Delhi: People gather outside the Rail Reservation Centre of New Delhi Railway Station as reservation counters and Common Service Centers to book train tickets will resume today. pic.twitter.com/V0o2mT6yRr
From today booking/cancellation of reserved tickets shall also be available at Post Offices,Yatri Ticket Suvidha Kendra licensees&through authorized agents of IRCTC along with Passenger Reservation System counters of reservation centers and Common Service Centers: Indian Railways
झारखंड के बोकारो में 5 और कोरोना के मामले आए सामने
झारखंड के बोकारो में 5 और कोरोना के मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 308 हो गई है।
5 more people have tested positive for #Coronavirus in Jharkhand's Bokaro, taking the total number of positive cases in the state to 308: State Health Secretary, Nitin Madan Kulkarni
पीएम मोदी अम्फान तूफान से प्रभावित बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अम्फान तूपान से प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे। वह प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और समीक्षा बैठकों में हिस्सा लेंगे।
Prime Minister Narendra Modi's last visit was to Prayagraj and Chitrakoot in Uttar Pradesh on February 29. PM Modi is going on a tour after 83 days (almost 3 months). https://t.co/J0jZ5dEuzR
दिल्ली: गाजीपुर फल-सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए पहुंचे लोग
दिल्ली में कोरोना महामारी के बीच खरीदारी करने के लिए लोग गाजीपुर फल और सब्जी मंडी में पहुंचे हैं।
Delhi: People arrive at wholesale fruit and vegetable market in Ghazipur, to make purchases amid the #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/kK5Ufw8u6f
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज विपक्षी दलों की बुलाई बैठक
देश में कोरोना संकट क बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज विपक्षी दलों की बैठक बुलाई, प्रवासियों के पलायन और अर्थव्यवस्था के खराब हालात को लेकर चर्चा होगी।
देश में कोरोना संकट के बीच आज सुबह 10 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे RBI गवर्नर, कर सकते हैं बड़ा ऐलान
देश में कोरोना संकट के बीच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इस दौरान वे बड़ा ऐलान कर सकते हैं। माना जा रहा है कि आरबीआई गवर्नर लोन मोरटोरियम जो इस महीने खत्म होने जा रही है उसकी मियाद को 2 से 3 महीने के लिए और बढ़ा सकते हैं।
इससे पहले केंद्र की ओर से 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया। देश के सामने इस पैकेज का ब्यौरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रख चुकी हैं।
Reserve Bank of India (RBI) Governor Shaktikanta Das to hold a briefing at 10:00 am today. (file pic) pic.twitter.com/rBqs2TDCsJ

अन्य समाचार