ईदगाह व मस्जिदों में सामूहिक नमाज रहेगा प्रतिबंधित

-घर से ही अदा की जाएगी ईद-उल-फितर की नमाज जागरण संवाददाता, सुपौल : इमारते शरिया फुलवारी शरीफ पटना एवं बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना से जारी दिशा निर्देश के आलोक में ईद-उल-फितर की ईदगाह एवं मस्जिदों में सामूहिक नमाज प्रतिबंधित रहेगी। जिलेभर के मस्जिदों में इमाम की अगुवाई में सिर्फ चार पांच लोगों के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जाएगी। बांकी जिले वासी अपने-अपने घरों में ईद उल फितर की नमाज अदा करेंगे। खुतबे के साथ ईद उल फितर की नमाज अदा कर सकने वाले लोग अपने अपने घरों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा करेंगे। वहीं ईद उल फितर के नमाज के खुतबे न पढ़ सकने वाले लोग अपने अपने घरों में चार रिकात की नमाज अदा करेंगे। उक्त जानकारी ईदगाह सुपौल के मोतवल्ली मु. वली आजम के हवाले से मिली है। उनके द्वारा बताया गया कि मजलिस शूरा ईदगाह सुपौल की एक बैठक ईदगाह सुपौल के प्रांगण में ईदगाह कमेटी के सदर हाशिम सौदागर की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें कमेटी के सेक्रेटरी जावेद रफीक, खजांची अबुल कलाम आजाद, इमाम नूरानी मस्जिद मुहम्मद सलीम ,इमाम रहमानी मस्जिद मौलाना रमजान साहब, इमाम मदनी मस्जिद इमरानुलहक, इमाम बालू टोला मस्जिद मुहम्मद नजीबुद्दीन, इमाम खरैल पुर्नवास मौलाना अब्दुल जब्बार, सेक्रेटरी रहमानी नगर मस्जिद रजी अहमद व इमाम रूहुल्लाह नाएब, मोह तमीम मदरसा मोहम्मदिया महेशपुर हबीबुर्रहमान, इबरार अंसारी ने बैठक में भाग लिया, जिसमें वर्तमान में दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस की वजह से ईद उल फितर के नमाज के संबंध में महत्वपूर्ण फैसला लिया गया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार