अपने घरों में ईद की नमाज अदा करें लोग

बिहार वक्फ बोर्ड के आदेशानुसार जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रमजान अंसारी ने लोगों से अपील किया है कि वे ईद पर्व की नमाज अपने घरों में रह कर ही पढ़े। उन्होंने कहा कि इस बार विश्व में कहीं भी मस्जिद में नमाज नहीं अदा की जा रही है। कोरोना को भगाने का संकल्प लेकर पूरा विश्व एक है। सभी लोग कदम से कदम मिला कर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। इसलिए मुस्लिम समाज को भी इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेना है। इसके लिए जरूरी है सभी लोग एकजुट हो और कोरोना को भगाने में सहयोग करें। इसी सोच के साथ इस वर्ष ईद की नमाज अपने घर में फिजिकल डिस्टेंसिग का अनुपालन कर पढ़ना है। साथ ही आपसी सौहार्द को बनाए रखने में सभी को सहयोग करना है। उन्होंने अपील किया कि कुछ बीमारी में दवा के साथ दुआ की जरूरत होती है। इसलिए सभी लोग नमाज अदा करने के साथ भारत देश से कोरोना को भगाने की दुआ भी मांगेंगे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार