साइकिल से छत्तीसगढ़ से लौटे प्रवासी

औरंगाबाद। प्रवासी मजदूरों के पलायन का सिलसिला थम नहीं रहा है। भले ही सरकार द्वारा ट्रेनों की व्यवस्था की गई है, ताकि प्रवासी मजदूरों को उनके गांव तक पहुंचाया जा सके लेकिन फिर भी काफी संख्या में ऐसे मजदूर दिख रहे हैं,जो अभी भी अपने साधनों से या पैदल अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ते हुए दिख रहे हैं और उनका एक ही लक्ष्य नजर आ रहा है कि किसी भी तरह से अपने गांव में पहुंचना है। शुक्रवार को दाउदनगर के भखरुआं मोड़ पर तीन अलग-अलग समय पर अलग-अलग नजारा देखने को मिला। सुबह के समय भखरुआं मोड़ पर सात की संख्या में मजदूर बैठे दिखे, जिनके पास साइकिल भी थी। अपनी थकान मिटाने के लिये वे बैठ गए थे। इन लोगों ने बताया कि वे लोग छत्तीसगढ़ में एक साइकिल बनाने वाली कंपनी में काम करते थे। इन्हें हाजीपुर जाना है

कोरोना काल में अंडे की दुकानदारी पर पड़ा असर यह भी पढ़ें
कभी ट्रक से तो कभी साइकिल से दूरी तय करते हुये यहां तक पहुंचे हैं। वहीं शाम के समय मजदूरों का एक जत्था भखरुआं मोड़ पर ही बैठा दिखा, जिसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। बताया गया कि कभी पैदल तो कभी ट्रक पर सवार होकर यहां तक पहुंचे हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार